बीएनआर चाणक्य का दरबार शुक्रवार को डॉक्टरों के ठहाकों से गूंज रहा था. शहर के तमाम डॉक्टरों ने खुद पर किये गये हांस्य-व्यंग्य पर जमकर तालियां बजायी. मंच पर लाफ्टर चैंपियन सुनील पाल ने डॉक्टरों की चुटकी लेते हुए कहा - वह डॉक्टरों पर स्टडी कर के आये हैं, लेकिन उनकी स्टडी फेल हो गयी. डॉक्टरों को समझने के लिए उन्होंने कई फिल्में देख लीं और कुछ अदब डॉक्टर पर देख व पढ़ कर आये. इसमें डॉ स्ट्रेंज फिल्म देखी और डॉ कुमार विश्वास की जीवनी पढ़ ली, बाद में पता चला ये दोनों डॉक्टर नहीं हैं.
एक सज्जन का नाम डॉ कुमार विश्वास है, लेकिन न वह कुमार हैं और ना डॉक्टर ही, इसलिए विश्वास उठ गया. अंत में उन्होंने डॉ नेने को पकड़ा, जिनकी डिग्री बड़ी है ''एमडी'' की, काश ये उनके पास होती. एमडी मतलब माधुरी दीक्षित. हास्य व्यंग्य के साथ सुनील ने डॉक्टरों के ''डी'' को पूरा करते हुए कहा - डी फॉर डॉक्टर, देवता, दुनिया, दवा, दुआ और डिवाइन. इस बात पर पेशे से व्यस्त रहनेवाले डॉक्टर अपनी हंसी रोक न सके.
पूरे कार्यक्रम के दौरान हास्य का केंद्र डॉक्टर और राजनीतिज्ञ रहे. सुनील ने भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा, बहुजन समाज पार्टी से जुड़े किस्से और कई राजनीतिज्ञों की मिमिक्री से लोगों को गुदगुदाया. और कहा झारखंड में बड़ों को गुरुजी कहा जाता है, गलती हो जाये तो मैं दोषी नहीं मेरे गुरु दोषी....
सभागार की हलचल को कॉमेडी में बदला:
सुनील ने स्टैंडअप के दौरान सभागर की हलचल को कॉमेडी में बदला. कार्यक्रम के बीच एक बच्ची रोने लगी, तो कहा देखो भाइयों देश का भविष्य रो रहा है. और पीएम की वजह से रो रहा है. पीएम कौन - पापा और मम्मी की वजह से रो रहा है. मां देखो हंस रही है, बाप बेचारा बच्चा लिये जा रहा है. सुनील ने डॉक्टरों के जीवन पर हास्य-व्यंग्य करते हुए सिस्टर और नर्स का परिचय कराया.
कहा जो सुंदर वह नर्स और जो किसी की ना हो,वह सबकी सिस्टर. डॉक्टर के ओटी पर भी ह्यूमर का तड़का लगाया. कहा मरीज बेचारा बीमार है, डॉक्टर को फोन लगा रहा है, लेकिन फोन पर महिला बोल रही है, आपने जिस नंबर को डायल किया है वह ''''वैद्य'''' नहीं है, कृप्या जांच लें. ऐसे में ओटी यानी ओवर टाइम में व्यस्त डॉक्टर मरीज को फोन कर कहता है, आप जिस नंबर पर कॉल कर रहे हैं,वह अब अस्तित्व में नहीं हैं - डॉक्टर ओवर टाइम करेगा, तो मरीज कैसे अस्तित्व में रहेगा.
राजनीतिज्ञों की मिमिक्री कर बटोरी तालियां मिमिक्री स्टाइल करते हुए सुनील ने देश के राजनीतिज्ञों को केंद्र में लिया. पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री की. देश में बढ़ रही महंगाई पर पीएम को निशाने पर लिया. कहा पिता का नाम दामोदा तो कैसे न बढ़े - दाम और दर. इतना ही नहीं, अपनी हास्य प्रतिभा से बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी, शरद पवार, अमित शाह की भी मिमिक्री करते हुए दर्शकों को लोटपोट करते रहे. कार्यक्रम के बीच लोगों के उठकर निकलने को भी हास्य में बदला, कहा : देखो उठकर जाने वाले भोजन समाज पार्टी के लिए जा रहे हैं. इस मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव हास्य-व्यंग्य का भरपूर आनंद लेते दिखे.