टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने से बच्चों की निखरेगी प्रतिभा

खलारी क्रिकेट क्लब द्वारा डकरा स्टेडियम में बुधवार से अगले एक महीने के लिए क्रिकेट समर कैंप का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:13 PM

प्रतिनिधि, डकरा खलारी क्रिकेट क्लब द्वारा डकरा स्टेडियम में बुधवार से अगले एक महीने के लिए क्रिकेट समर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप के दौरान एकेडमी के दो टीमों के बीच पांच तीन दिवसीय टेस्ट मैच, पांच वनडे मैच और तीन टी-20 क्रिकेट मैच का सिरीज खेला जायेगा. आयोजक राम कुमार ने बताया कि छुट्टी में खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने का अच्छा मौका होगा. उदघाटन एनके एरिया क्रिकेट टीम के कप्तान मुनेश्वर मुन्ना, एकेडमी उपाध्यक्ष सुनील कुमार और मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुन्ना ने कहा कि किसी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए गर्मी छुट्टी को इतना शानदार तरीके से बीताने का यह अच्छा अवसर है. इस दौरान सबकी प्रतिभा निखरकर सामने आयेगी. बुधवार को खलारी वॉरियर्स और खलारी चैलेंजर्स के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ. जिसमें खलारी चैलेंजर्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. अमन कुमार विश्वकर्मा ने 59, अतुल कुमार सिंह 56, विकास कुमार पासवान ने 62 रन बनाये. गेंदबाजी में रवींद्र कुमार ने आठ ओवर में 21 रन देकर चार विकेट, राम ने नौ ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में उतरी खलारी वॉरियर्स चार विकेट खो कर 57 रन पर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त हुआ. इस अवसर पर मिथिलेश प्रसाद, रवींद्र प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version