CBSE Class 12th Evaluation Formula : झारखंड के 45,200 विद्यार्थियों का 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड के नंबर के आधार पर 12वीं का रिजल्ट

CBSE 12th Results 2021, रांची न्यूज : कोरोना महामारी को लेकर सीबीएसई एवं आईसीएसई के साथ-साथ अन्य राज्यों के 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद रिजल्ट को लेकर फार्मूला तय किया गया है. इसके तहत 30 : 30 : 40 फीसदी के आधार पर छात्रों को नंबर दिया जायेगा. 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड में सीबीएसई 12वीं बोर्ड के करीब 45 हजार 200 विद्यार्थी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 1:30 PM

CBSE 12th Results 2021, रांची न्यूज : कोरोना महामारी को लेकर सीबीएसई एवं आईसीएसई के साथ-साथ अन्य राज्यों के 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद रिजल्ट को लेकर फार्मूला तय किया गया है. इसके तहत 30 : 30 : 40 फीसदी के आधार पर छात्रों को नंबर दिया जायेगा. 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड में सीबीएसई 12वीं बोर्ड के करीब 45 हजार 200 विद्यार्थी हैं.

12वीं के रिजल्ट को लेकर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई ने फार्मूला बताया. इसके तहत 30 : 30 : 40 फीसदी के आधार पर विद्यार्थियों को नंबर दिये जायेंगे. आपको बता दें कि 12वीं के रिजल्ट को लेकर 13 सदस्यों की कमेटी बनायी गयी थी. एजी केके वेणुगोपाल के अनुसार 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा.

Also Read: CBSE Class 12th evaluation formula: 10वीं, 11वीं और 12वीं प्रीबोर्ड के नंबर के आधार पर ही निकलेगा रिजल्ट

झारखंड में 387 सीबीएसइ प्लस टू स्कूल के 12वीं बोर्ड के 45 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं. 12वीं के तीनों संकायों साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स को मिलाकर करीब 45200 विद्यार्थी हैं. इनमें साइंस में करीब 30 हजार, कॉमर्स में 8700 और आर्ट्स में 6500 विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं, रांची में 63 सीबीएसइ स्कूलों में 10,800 परीक्षार्थी हैं. इनमें साइंस के करीब 65 फीसदी विद्यार्थी हैं, वहीं अन्य 35 फीसदी विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : डेढ़ साल बाद झारखंड से पंजाब का सफर होगा आसान, टाटा से अमृतसर के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, पढ़िए टाइम टेबल समेत पूरी डिटेल्स

आपको बता दें कि मूल्यांकन के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड की परीक्षा को आधार बनाया गया है. इसमें 10वीं और 11वीं कक्षा का 30-30 फीसदी एवं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का 40 फीसदी के आधार पर रिजल्ट निकलेगा. 3 जून को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) को अगले दो सप्ताह के अंदर मूल्यांकन योजना (Evaluation Criteria) पेश करने का आदेश दिया था. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में मेघ गर्जन के साथ आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

12वीं के रिजल्ट में यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों को भी शामिल किया जाएगा. सीबीएसई ने बताया कि रिजल्ट के लिए बनाये गये फॉर्मूले के आधार पर 31 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. वहीं यह भी कहा गया है कि जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Unlock 3.0 News : झारखंड में 8वीं बार बढ़ा स्वास्‍थ्य सुरक्षा सप्ताह, अब सभी जिलों में 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, लागू रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, इन पर रहेगा प्रतिबंध, पढ़िए पूरी डिटेल्स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version