NRI Wives Releasing: बॉलीबुड फिल्म एनआरआई वाइव्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में भाग्यश्री, राइमा सेन, जुगल हंसराज, समीर सोनी, कीकू शारदा, अदिति गोवित्रिकर, हितेन तेजवानी के साथ झारखंड के पठान अहम किरदार में नजर आएंगे. जी हां, हम बात कर रहे धनबाद के जावेद पठान की, जो अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
26 मई को रिलीज होगी एनआरआई वाइव्स
कई टीवी सीरियल, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में अपनी इंप्रेसिव एक्टिंग से दर्शकों को लुभा चुके झारखंड के जावेद पठान बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इसके लिए फैन्स को अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि जावेद पठान की फिल्म एनआरआई वाइव्स कल यानी 26 मई को रिलीज हो रही है. इससे पहले यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो सकी थी. जिससे फैंस काफी निराश हुए थे. लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हे गई है, उम्मीद है कि अब फैंस के चेहरे में खुशी होगी.
झारखंड में कहां रिलीज होगी पठान की फिल्म
जावेद पठान की फिल्म एनआरआई वाइव्स, देश ही नहीं विदेश के भी थिएटर्स में रिलीज हो रही है. यह फिल्म देशभर के 20 राज्यों के 55 थिएटर्स में रीलिज हो रही है. इसके अलावा इसे UK और US में भी रिलीज किया जा रहा है. झारखंड की बात करें तो इसे राजाधानी रांची के न्यूक्लियस मॉल के पीवीआर में रिलीज किया जा रहा है.
क्या है फिल्म की कहानी
NRI WIVES एक सच्ची घरेलू कहानी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में चार वास्तविक जीवन से प्रेरित NRI कहानियों को दर्शाया गया है, जो मानवीय रिश्तों, भावनाओं, इच्छाओं, जिज्ञासा के वर्जित पक्ष में गोता लगाती हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अच्छे लोग विषम जीवन परिस्थितियों में ग्रे शेड भी दिखा सकते हैं. फिल्म की शूटिंग अमेरिका में हुई है. अब देखना है कि दर्शकों को यह फिल्म कितना लुभा पाता है.
सालों तक टेलीविजन इंडस्ट्री पर छाये रहे हैं जावेद
बता दें कि झारखंड के रहने वाले जावेद पठान अपने कौशल और प्रतिभा से सालों तक टेलीविजन इंडस्ट्री पर छाये रहे हैं. इससे पहले वे जोधा अकबर, विघ्नहर्ता गणेश, महाराणा प्रताप, बालवीर और महादेव जैसे कई टीवी शो में अहम रोल निभा चुके हैं.
हाल ही में किए हैं ये शो
हाल ही में उन्होंने पुण्यश्लोक अहिल्या बाई में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका निभाई थी, पानीपत फिल्म में संजय दत्त ने भी यह रोल निभाया था. वहीं, धर्म योद्धा गरुड़ में वे मुख्य खलनायक तारकासुर की भूमिका में थे. मुख्य नायक के रूप में, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हॉरर लव स्टोरी, 3 सितंबर 2021 को रिलीज हुई थी. उन्होंने जी म्यूजिक वीडियो जैसे 'तू जरूरत है', 'मीन गर्ल्स' और 'आसमान' में भी काम किया है. इसके अलावा वे मिस एंड मिसेज न्यू जर्सी 2018 में बतौर जज आमंत्रिक किए गए थे.