उत्खनन पर रोक से बालू की कालाबाजारी शुरू, प्रति ट्रैक्टर 1000 रुपये तक दाम बढ़े

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 10 जनू से बालू उत्खनन पर रोक लगा दी है. उसी दिन से झारखंड में खासकर राजधानी रांची में धड़ल्ले से बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी है.

By Pritish Sahay | June 27, 2020 2:09 AM

रांची : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 10 जनू से बालू उत्खनन पर रोक लगा दी है. उसी दिन से झारखंड में खासकर राजधानी रांची में धड़ल्ले से बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी है. शुरुआती दो हफ्तों तक तो ट्रक और डंपर से बालू की कालाबाजारी हो रही थी. 24 जून को राज्य सरकार ने ट्रक, डंपर व हाइवा पर रोक लगाते हुए केवल ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई की अनुमति दी. फिलहाल प्रति ट्रैक्टर बालू की कीमत एक से डेढ़ हजार रुपये तक बढ़ गयी है.

एनजीटी के आदेश पर बालू उत्खनन पर रोक 15 अक्तूबर तक रहती है. बरसात में बालू की किल्लत न हो इसके लिए राज्य सरकार बालू स्टॉक करने के लिए डीलर लाइसेंस देती है, जिन्हें स्टॉकिस्ट कहा जाता है. रांची में अनंत ट्रेडर्स को डीलर लाइसेंस मिला हुआ है. ये स्टॉकिस्ट 10 जून तक बालू का स्टॉक रखते जाते हैं. 10 जून के बाद बालू स्टॉकिस्ट के माध्यम से ही मिलता है.

मई में 2500 रुपये प्रति ट्रक था, 24 जून तक 4000 रुपये हुआ : रांची शहर में 10 जून के पहले तक बालू की दर 2500 से 3000 रुपये प्रति ट्रक थी. एनजीटी जिस दिन बालू उत्खनन रोकने का आदेश जारी किया, उसी दिन से कालाबाजारी शुरू हो गयी और प्रति ट्रक बालू की कीमत 3800 से 4000 रुपये हो गयी. 24 जून को जैसे ही राज्य सरकार ने भंडारण के लिए केवल ट्रैक्टर से बालू के उठाव का आदेश दिया, उसके बाद कीमतें और बढ़ गयी.

सरकारी दर है 400 रुपये प्रति 100 सीएफटी : झारखंड सरकार ने बालू की दर 4.53 रुपये सीएफटी निर्धारित की है, यानी 100 सीएफटी की दर 453 रुपये है. एक टर्बो 709 ट्रक में 130 सीएफटी बालू की क्षमता है. इसका भाड़ा आदि खर्च जोड़कर दर करीब 2200 से 2500 रुपये तक ही आती है. एक ट्रैक्टर में 75 सीएफटी ही बालू उठता है. यानी एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 339.75 रुपये हुई. तेल व भाड़ा खर्च जोड़ने पर यह खर्च करीब 1500 के आसपास आता है. लेकिन बिचौलियों और कालाबाजारी के चलते यह 3000 रुपये प्रति ट्रैक्टर बेचा जा रहा है.

  • सरकार ने 24 जून से ट्रक, हाइवा व डंपर से बालू ढुलाई पर लगायी रोक, तब से कीमतें और बढ़ीं

  • 10 जून से पहले 2000 रुपये प्रति ट्रैक्टर मिलता था बालू, अब 3000 से 3200 रुपये में मिल रहा है

ऐसे बढ़ी बालू की कीमत

प्रकार क्षमता 10 जून के पहले की दर 24 जून की दर

टर्बो 709 130 सीएफटी ~ 2500 ~ 4000-4500

डंपर 330 सीएफटी ~ 5500-6000 ~ 7500-8000

हाइवा 500 सीएफटी ~ 9000-10000 ~ 12000 लगभग

ट्रैक्टर 75 सीएफटी ~ 2000 ~ 3000

Next Article

Exit mobile version