झारखंड : राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का के तबादले को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के नेताओं ने एक पेन ड्राइव दिया और यह अनुरोध किया कि इसमें मौजूद वीडियो क्लिप का कृपया अवलोकन किया जाए. गृह, कारा, सूचना प्रसारण एवम आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से संबंधित इन वीडियो क्लिप में उन्होंने जांच की मांग की और उनके पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाये जाने पर भी विरोध जताया.
वायरल हुआ राजीव अरुण एक्का का वीडियो
बता दें कि इस वीडियो क्लिप के बाहर आने के बाद से राज्य की राजनीति में थोड़ी गरमाहट और बढ़ी है. वीडियो में राजीव अरुण एक्का भी कथित तौर पर नजर आ रहे है. साथ ही जो महिला बग़ल में खड़ी होकर फ़ाईल साईन करवा रही है वो कोई सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि विशाल चौधरी की प्राइवेट कर्मचारी बतायी जा रही है. बग़ल से जिसकी आवाज़ सुनाई दे रही है वो विशाल चौधरी की आवाज़ बतायी गयी है, जो अपने महिला कर्मचारी से किसी से पैसे आने-नहीं आने के बारे में पूछ रहा है.
राजीव अरुण एक्का पर लगाए कई आरोप
राज्यपाल से मुलाकात में बीजेपी ने राजीव अरुण एक्का पर कई आरोप भी लगाए और आपराधिक दुष्कृत्य Prevention of corruption Act के धारा 7से 13तक का Official secret Act के धारा 3 का और Central civil service नियम 14 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन बताया. इस दौरान बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सीपी सिंह, नवीन जयसवाल, समरीलाल सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे.
सीबीआई जांच कराने की मांग
साथ ही बीजेपी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस मामले को राज्य और देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय बताया. राजीव अरुण एक्का को दूसरे विभाग में स्थानांतरित एवम पदस्थापित करने के विरोध में भी दल ने राज्यपाल से बातचीत की. राजीव अरुण एक्का पर मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की.