रांची, मनोज सिंह: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रांची स्थित घर में मरी मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है. राजधानी में बर्ड फ्लू होेने की इस वर्ष पहली बार पुष्टि की गयी है. इससे पहले बोकारो स्थित पशुपालन विभाग के सरकारी फॉर्म में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है. वहां की सभी मुर्गियों को मार दिया गया है. आसपास के इलाकों को सर्विलेंस में रखा गया है. पशुपालन विभाग ने इससे संबंधित निर्देश भी जारी किया है. पशुपालन विभाग के निदेशक चंदन कुमार ने श्री मुंडा के घर में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) होने की पुष्टि की है.
चार दिन पहले श्री मुंडा के घर में कुछ मुर्गियों की मौत हो गयी थी. इसके बाद पशुपालन विभाग को सूचना दी गयी थी. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब भेजा था. वहां से रिपोर्ट की प्रारंभिक तौर पर पुष्टि की गयी थी. इसके बाद विशेष मैसेंजर से सैंपल भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइ सिक्युरिटी एंड एनिमल डिजीज भेजा गया था. वहां से पुष्टि हो गयी है.
भारत सरकार ने राज्य को सचेत किया
केंद्र के पशुपालन विभाग के संयुक्त सचिव यू बासु ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कोलकाता और भोपाल की रिपोर्ट की जानकारी दी है. कहा कि इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी जाये. प्रभावित इलाके के 10 किमी दायरे को सर्विलांस में डालने का निर्देश दिया गया है.