Jharkhand: झारखंड में होली की तैयारी जोरों से चल रही है. ऐसे में जहां लोग रंग-गुलाल और पिचकारी की खरीदारी जोरों से कर रहे है वहीं, उम्मीद है इस बार होली के दिन आपके थाली में चिकन नहीं मिल पाएगा. राज्यभर में बर्ड फ्लू का साया मंडराया हुआ है. परिणामस्वरूप राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से सभी चिकन दुकानों को बंद कर दिया गया है. बर्ड फ्लू के खतरे से बचाव के लिए सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया और रांची के सभी चिकन सेंटर को बंद कर दिया गया है.
सभी चिकन सेंटर पर लटका ताला
राजधानी के सभी चिकन सेंटर पर ताला लटका हुआ है. आम दिनों जिस सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ रहती थी वहीं होली जैसे मौके पर इन जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आमतौर पर होली के दिन चिकन और मटन की दुकानों पर अहले सुबह से देर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिलती है लेकिन ऐसे में प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार चिकन दुकानों पर सन्नाटा मिलेगा. और मांग बढ़ेगी मटन की.
अलर्ट मोड पर है प्रशासन
चूंकि बर्ड फ्लू की वजह से राज्यभर में प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रही है. ऐसे में लोगों को भी इन दिनों चिकन ना खाने की नसीहत दी जा रही है. कई लोग इस फिराक में है कि होली के लिए चिकन की जगह अब मटन खरीदें. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस खतरे की बीच मटन की भारी डिमांड होने वाली है और विक्रेता भी इसका बखूबी ध्यान रखते हुए सप्लाइ बढ़ा रहे है. साथ ही चिकन में खतरा और मटन की डिमांड देखते हुए यह अंदाज लगाया जा रहा है कि इस बार मटन के दाम भी आसमान छू सकते है. अब मटन हो या चिकन नॉन वेज को पसंद करने वाले लोगों को झहीर तौर पर इस बार जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.