लोकेश मिश्रा व डॉ चंदन को नोटिस देगी विधानसभा कमेटी

राजधानी रांची के एसडीओ रहे लोकेश मिश्रा व विनायका अस्पताल के डॉक्टर चंदन कुमार को विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी के समक्ष हाजिर होना होगा़

By Prabhat Khabar | October 8, 2020 2:52 AM

रांची : राजधानी रांची के एसडीओ रहे लोकेश मिश्रा व विनायका अस्पताल के डॉक्टर चंदन कुमार को विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी के समक्ष हाजिर होना होगा़ विशेषाधिकार कमेटी इन दोनों लोगों को नोटिस भेजेगी़. विधायक विरंची नारायण ने अपने पुराने आवास खाली करने के मामले में पूर्व एसडीओ लोकेश मिश्रा की कार्रवाई को विशेषाधिकार हनन के दायरे में लाते हुए शिकायत की थी़.

वहीं कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने डॉ चंदन कुमार पर जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार का मामला कमेटी के समक्ष लाया था़. प्रोटोकॉल की गाइडलाइन जारी हो : बैठक में सरकार की योजनाओं के शिलान्यास एवं उदघाट्न के दौरान विधायकों के प्रोटोकॉल की अनदेखी का मामला भी उठा़ कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा एक स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाये.

जिससे सांसद-विधायकों के प्रोटोकॉल को लेकर गाइडलाइन हो़ विधायकों की गरिमा की अनदेखी ना हो़ कमेटी की बैठक स्पीकर रबींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता मेें हुई़ इसमें मंत्री आलमगीर आलमगीर आलम, सदस्य रामचंद्र सिंह, डॉ सरफराज़ अहमद और केदार हाजरा शामिल हुए़

राजधानी रांची के एसडीओ रहे लोकेश मिश्रा व विनायका अस्पताल के डॉक्टर चंदन कुमार को विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी के समक्ष हाजिर होना होगा़ विशेषाधिकार कमेटी इन दोनों लोगों को नोटिस भेजेगी़ विधायक विरंची नारायण ने अपने पुराने आवास खाली करने के मामले में पूर्व एसडीओ लोकेश मिश्रा की कार्रवाई को विशेषाधिकार हनन के दायरे में लाते हुए शिकायत की थी़.

वहीं कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने डॉ चंदन कुमार पर जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार का मामला कमेटी के समक्ष लाया था़

प्रोटोकॉल की गाइडलाइन जारी हो :

बैठक में सरकार की योजनाओं के शिलान्यास एवं उदघाट्न के दौरान विधायकों के प्रोटोकॉल की अनदेखी का मामला भी उठा़ कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा एक स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाये, जिससे सांसद-विधायकों के प्रोटोकॉल को लेकर गाइडलाइन हो़ विधायकों की गरिमा की अनदेखी ना हो़ कमेटी की बैठक स्पीकर रबींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता मेें हुई़ इसमें मंत्री आलमगीर आलमगीर आलम, सदस्य रामचंद्र सिंह, डॉ सरफराज़ अहमद और केदार हाजरा शामिल हुए़

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version