झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है. अर्जुन मुंडा ने कहा है कि जब भी कोई भारतीय देश से बाहर जाता है, तो विदेश में उसे अपने भारतीय होने पर गर्व होता है. लेकिन, जब विपक्षी पार्टी के नेता विदेश जाते हैं, तो वहां वे प्रचार पाने के लिए भारत को अपमानित करने वाला बयान देते हैं.
अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि यह बताता है कि विपक्षी दलों के नेताओं के मन में भारत के लिए कोई इज्जत नहीं है. तभी वे जब भी विदेश में जाते हैं, भारत को बदनाम करने वाली बातें करते हैं. उनके ऐसे बयान से भारत के मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है. बता दें कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन में पिछले दिनों केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया था और उसकी नीतियों की जमकर आलोचना की थी.