तंबाकू मुक्त क्षेत्र होंगे राज्य के सभी मतदान केंद्र : के रविकुमार

लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किये गये हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इससे संबंधित पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 12:22 AM

रांची. लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किये गये हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इससे संबंधित पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, शिक्षण संस्थान आदि परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है. इस क्रम में राज्य नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है. राज्य के सभी मतदान केंद्र परिसर में किसी प्रकार के तंबाकू पदार्थ जैसे सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपायुक्तों को मतदान केंद्रों का तंबाकू मुक्त क्षेत्र होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version