सोशल मीडिया वार : कांग्रेस के बाद अब भाजपा का वर्चुअल संवाद कल

कोरोना संकट के दौरान सोशल मीडिया राजनीति का प्लेटफॉर्म बन गयी है. कांग्रेस, भाजपा समेत प्रमुख राजनीतिक दल इसके माध्यम से अपना अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जहां स्पीक अप इंडिया का कैंपेन चलाकर प्रवासी मजदूरों की समस्या उठायी गयी.

By Prabhat Khabar | May 29, 2020 1:59 AM

रांची : कोरोना संकट के दौरान सोशल मीडिया राजनीति का प्लेटफॉर्म बन गयी है. कांग्रेस, भाजपा समेत प्रमुख राजनीतिक दल इसके माध्यम से अपना अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जहां स्पीक अप इंडिया का कैंपेन चलाकर प्रवासी मजदूरों की समस्या उठायी गयी. वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी जवाब में अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा नये तरीके से जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को लेकर जायेगी. 30 मई की पार्टी कार्यकर्ता डिजिटल संपर्क व वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर अभियान चलायेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बतायेंगे. भाजपा ने डिजिटल माध्यम से झारखंड में 1000 वर्चुअल रैली आयोजित करने की तैयारी की है. इसके अलावा 20 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस भी किये जायेंगे. इसको लेकर पार्टी नेताओं को जिम्मेवारी भी सौंपी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version