Admission Open in Ranchi: मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये हैं. इसके साथ ही प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेज के अलावा यूजी में एडमिशन के लिए रेस शुरू हो गयी है. विद्यार्थी अपनी पसंद के कोर्स का चयन कर उसमें करियर बनाने की तमन्ना रख रहे हैं. ऐसे में इस लाइफ के मिशन में च्वाइस का कोर्स मिलने की चाहत हर विद्यार्थी के अंदर होती है. यहां हम राजधानी के विभिन्न संस्थानों में मौजूद एडमिशन यानी नामांकन के मौकों से आपको रूबरू कराने की कोशिश कर रहे हैं.
11वीं में नामांकन के लिए मिलने लगे हैं प्लस टू स्कूलों में आवेदन
सीबीएसइ, जैक और आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं का परीक्षाफल जारी हो गया है. अब दसवीं पास विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया प्लस टू स्कूलों में चल रही है. सीबीएसइ और आइसीएसइ के बाद अब जैक बोर्ड के सरकारी स्कूलों में प्लस टू के लिए नामांकन का आवेदन मिलना शुरू हो रहा है. नामांकन के लिए फार्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. वहीं कुछ स्कूलों में नामांकन आवेदन अगले सप्ताह से मिलना शुरू हो जायेगा.
रांची में तीन बालिका प्लस टू स्कूल
राजधानी में बालिकाओं के लिए तीन प्लस टू स्कूल हैं. इसमें राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय बरियातू, शिव नारायण बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय अपर बाजार और एसएस बालिका उच्च विद्यालय डोरंडा में बालिकाएं प्लस टू के लिए नामांकन ले सकती हैं. इसके अलावा उर्सुलाइन इंटर कॉलेज और संत अन्ना इंटर कॉलेज में भी सिर्फ छात्राओं की पढ़ाई होती है.
जानिए कब कहां मिलेगा नामांकन के लिए फार्म
1. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज डॉ कामिल बुल्के पथ
नामांकन फॉर्म का वितरण 31 मई तक किया जायेगा. आवेदन कॉलेज कार्यालय से मिलेगा. सुबह नौ बजे से दिन के तीन बजे तक वितरण और जमा होगा. फॉर्म वेबसाइट www.uicranchi.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं. नामांकन की पहली सूची तीन जून को जारी होगी. इसके आधार पर पांच जून से 12 जून तक नामांकन होगा. जरूरत के अनुसार दूसरी सूची 13 जून को जारी किया जा सकता है.
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, उलाहतू, राजाउलातू नामकुम: यहां विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय में सीधे नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन संबंधित जानकारी के लिए सुबह नौ बजे से तीन बजे तक कॉलेज पहुंचकर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
2. बालकृष्णा प्लस टू हाई स्कूल
यहां 11 वीं में नामांकन के लिए नामांकन आवेदन इस सप्ताह से मिलना शुरू हो जायेगा. प्राचार्या दिव्या सिंह ने बताया कि 11 वीं नामांकन के लिए आवेदन 20 रुपये में स्कूल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. बाकी रिज्लट जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी.
साइंस 128
कॉमर्स 128
आर्ट्स 128
3. बरियातू प्लस टू हाइस्कूल
यहां तीनों संकाय के लिए नामांकन आवेदन अगले सप्ताह से मिलना शुरू हो जायेगा. प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि नामांकन संबंधित सारी सूचना इस सप्ताह जारी कर दी जायेगी. इसके बाद छात्राएं आवेदन कर सकती हैं.
साइंस 128
कॉमर्स 128
आर्ट्स 128
4. एसएस डोरंडा बालिका प्लस टू
यहां तीनों संकाय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.सीबीएसइ वाली छात्राओं का सीधे नामांकन लिया जा रहा है. प्रभारी प्राचार्या मीनू नीता ने बताया कि नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तीनों संकाय के लिए सीटें निर्धारित हैं.
साइंस 128
कॉमर्स 128
आर्ट्स 128
5. जिला स्कूल रांची
यहां इंटर में तीनों संकाय में नामांकन के लिए आवेदन पहले से मिल रहा है. इसके लिए विद्यार्थी स्कूल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. प्रभारी प्राचार्या मंजूला एक्का ने बताया कि नामांकन आवेदन मिल रहा है. विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
साइंस 80
कॉमर्स 80
आर्ट्स 80
6. गोस्सनर कॉलेज
गोस्सनर कॉलेज में इंटर में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में नामांकन के लिए आवेदन मिलना शुरू हो गया है. इंटरमीडिएट आर्ट्स इंचार्ज डॉ बलबीर केरकेट्टा ने बताया कि नामांकन के लिए आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं. नामांकन लेने की जानकारी वेबसाइट www.gcran.org के माध्यम से दी जायेगी.
साइंस 512
कॉमर्स 512
आर्ट्स 512