10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टर बिरजिनिया का हुआ अंतिम संस्कार, कार्डिनल ने कहा हमारा दृढ़ विश्वास है कि सिस्टर बिरजिनिया अंतिम दिन जी उठेंगी

रांची: आर्चबिशप हाउस में 35 वर्षों तक सेवा देनेवाली संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर बिरजिनिया एक्का (63) का दफन संस्कार कांटाटोली चाैक स्थित कब्रिस्तान में किया गया़ इससे पूर्व संत मरिया महागिरजाघर में उनके लिए अंतिम मिस्सा चढ़ायी गयी, जिसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, कैथाेलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, ऑग्जीलरी […]

रांची: आर्चबिशप हाउस में 35 वर्षों तक सेवा देनेवाली संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर बिरजिनिया एक्का (63) का दफन संस्कार कांटाटोली चाैक स्थित कब्रिस्तान में किया गया़ इससे पूर्व संत मरिया महागिरजाघर में उनके लिए अंतिम मिस्सा चढ़ायी गयी, जिसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, कैथाेलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग व संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर थियोडोर टोप्पो ने धर्म विधि संपन्न करायी़ सिस्टर बिरजिनिया का निधन शुक्रवार को हुआ था़.

उन्होंने विभिन्न स्कूलों में भी बतौर सहायक शिक्षिका योगदान दिया था़ मिस्सा के दौरान कार्डिनल टोप्पो ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि सिस्टर बिरजिनिया अंतिम दिन जी उठेंगी और ख्रीस्त के साथ अनंत काल तक जीवित रहेंगी़ परमेश्वर हमारी बहन के लिए स्वर्ग के द्वार खोल दे़ं


बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि सिस्टर बिरजिनिया जैसी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली धर्मबहन मिलना कठिन है़ वह एक अच्छी धर्मबहन का जीवन जीते हुए प्रभु के पास चली गयी है़ं प्रभु का धन्यवाद जिन्होंने हमें ऐसा बड़ा वरदान दिया़ सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप ने कहा कि सिस्टर बिरजिनिया ने 44 वर्षों तक संत अन्ना धर्मसमाज को अपनी सेवा दी़ कलीसिया के विस्तार के लिए कार्य किया़ अंतिम यात्रा में सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, फादर सिप्रियन एक्का, फादर रोशन तिड़ू्, सिस्टर बिरजिनिया के परिवार वाले और बड़ी संख्या में धर्मसमाजी शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें