दो गांवों को आदर्श ग्राम बनायेगा यूनियन बैंक

रांची.यूनियन बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने कहा है कि झारखंड के दो गांवों (इटकी व बेंगाबाद) को यूनियन बैंक आदर्श ग्राम बनायेगा. झारखंड में बैंक की तरफ से छह नयी शाखाएं खोली जायेंगी. श्री तिवारी शनिवार को रांची में बैंक के आंचलिक कार्यालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2017 6:42 AM
रांची.यूनियन बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने कहा है कि झारखंड के दो गांवों (इटकी व बेंगाबाद) को यूनियन बैंक आदर्श ग्राम बनायेगा. झारखंड में बैंक की तरफ से छह नयी शाखाएं खोली जायेंगी. श्री तिवारी शनिवार को रांची में बैंक के आंचलिक कार्यालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक का नन परफारमिंग एसेट्स (एनपीए) झारखंड में 7.5%है. इसे कम करने के निर्देश दिये गये हैं.
क्रेडिट कैंप का आयोजन: बैंक की तरफ से मेकन सामुदायिक भवन में क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 200 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बीच ऋण वितरण किया गया. 100 से अधिक रिटेल लोन भी दिये गये. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने सभी लाभुकों को ऋण से संबंधित दस्तावेज प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version