7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2016 के परिणाम घोषित, पलामू के नीतीश को 23वां, प्रेरणा को 57वां रैंक

रांची: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2016 के नतीजे घोषित कर दिये हैं. कर्नाटक की केआर नंदिनी ने परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी और तीसरे स्थान पर गोपालकृष्ण रोनांकी हैं. चौथे नंबर पर फिर एक लड़की ने बाजी मारी है. इनका नाम सौम्या पांडे […]

रांची: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2016 के नतीजे घोषित कर दिये हैं. कर्नाटक की केआर नंदिनी ने परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी और तीसरे स्थान पर गोपालकृष्ण रोनांकी हैं. चौथे नंबर पर फिर एक लड़की ने बाजी मारी है. इनका नाम सौम्या पांडे है और टॉप फाइव में आखिरी नाम अभिलाष मिश्रा का है.

यूपीएससी में झारखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, झारखंड से 15 लोगों को सफलता मिली है. पलामू के नीतीश कुमार सिंह राज्य में पहले स्थान पर रहे हैं. नीतीश को अखिल भारतीय स्तर पर 23वां रैंक मिला है. प्रेरणा दीक्षित को 57 वां रैंक मिला है. प्रेरणा दीक्षित रामगढ़ में डीएफओ के पद पर कार्यरत हैं. धनबाद के नीरज कुमार झा को 109 वां रैंक मिला है. वर्तमान में नीरज झा फरीदाबाद में आइआरएस सेवा में कार्यरत हैं. जबकि, धनबाद के प्रभात रंजन पाठक को अखिल भारतीय स्तर पर 137वां रैंक मिला है. बोकारो की रिया केजरीवाल को 176वां रैंक प्राप्त हुआ है. रांची की यशा सिंह ने 279वां रैंक लाया है.

रांची के रहनेवाले बासुकीनाथ झा ने 378वां रैंक हासिल किया है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, रांची से दो लोगों ने सफलता पायी है.
हमेशा से बनना चाहती थी आइएस अफसर
नंदिनी का कहना है कि वह हमेशा से आइएस ऑफिसर बनना चाहती थी. वह देश के शिक्षा क्षेत्र में योगदान करना चाहती हैं. ओबीसी वर्ग की नंदिनी ने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य का पेपर दिया था. उन्होंने बेंगलुरु के एमएस रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से सिविल इंजीनियरिंग में बीइ की डिग्री हासिल की थी. आइआरएस ऑफिसर नंदिनी का यह चौथा प्रयास था. साल 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में भी वह सफल हुई थीं. वह फिलहाल, इंडियन रेवेन्यू सर्विस में हैं.
ये हैं टॉप 10
नंदिनी के आर
अनमोल शेर सिंह बेदी
गोपालकृष्ण रोनांकी
सौम्या पांडेय
अभिलाष मिश्रा
कोठामासू दिनेश कुमार
आनंद वर्धन
श्वेता चौहान
सुमन सौरव मोहंती
बिलाल मोहीउद्दीन भट
झारखंड के डेढ़ दर्जन से अिधक को मिली सफलता
रैंक नाम जिला
23वां नीतीश कुमार सिंह पलामू
57वां प्रेरणा दीक्षित डीएफओ रामगढ़
109वां नीरज कुमार झा धनबाद
132वां सनी राज जमशेदपुर
137वां प्रभात रंजन पाठक धनबाद
176वां रिया केजरीवाल बोकारो
279वां यशा सिंह रांची
301वां अिनल कुमार जमशेदपुर
378वां बासुकीनाथ झा रांची
80वां पी अन्वेशा रेड्डी धनबाद
437वां प्रभजोत कौर धनबाद
728वां निरंजन कुमार धनबाद
772वां प्रशांत डालमिया मधुपुर
882वां रेना जमील कतरास
872वां ज्योति जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें