अदालत ने आदेश की तिथि एक जून 17 निर्धारित कर दी. संजीव सिंह की ओर से दायर पिटीशन में इस बात का जिक्र किया गया है कि 6 जून को दिल्ली में होनेवाली जेबीसीसीआइ की बैठक में (एचएमएस) के सदस्य को शामिल होने का आदेश दिया जाए. संजीव सिंह 11 अप्रैल 2017 से होटवार जेल रांची में बंद है.
Advertisement
संजीव सिंह की याचिका पर फैसला आज
धनबाद. धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद भाजपा के झरिया विधायक व जेबीसीसीआइ के सदस्य संजीव सिंह की ओर से दायर पिटीशन पर सुनवाई बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई. अदालत ने आदेश की तिथि एक जून […]
धनबाद. धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद भाजपा के झरिया विधायक व जेबीसीसीआइ के सदस्य संजीव सिंह की ओर से दायर पिटीशन पर सुनवाई बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई.
आर्म्स एक्ट के मामले में प्रशांत की जमानत खारिज : आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद प्रशांत सिंह की ओर से दायर नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता देवी शरण सिन्हा ने जोरदार ढंग से अपना पक्ष रखा. वहीं अपर लोक अभियोजक ओम प्रकाश तिवारी ने जमानत का विरोध किया. अदालत ने दलीलें सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement