14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 मकानों को निगम ने दिया नोटिस, नाराज लोगों ने निगम अधिकारियों को घेरा

रांची. वार्ड नंबर-19 के प्रेम नगर, ढिपरा, न्यू लोहराकोचा के 250 से अधिक मकानों को रांची नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में निगम के उप नगर आयुक्त ने लिखा है कि आपका मकान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के जमीन पर स्थित है. अगर आपके पास अपने मकान या जमीन से संबंधित किसी […]

रांची. वार्ड नंबर-19 के प्रेम नगर, ढिपरा, न्यू लोहराकोचा के 250 से अधिक मकानों को रांची नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में निगम के उप नगर आयुक्त ने लिखा है कि आपका मकान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के जमीन पर स्थित है. अगर आपके पास अपने मकान या जमीन से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या कागजात है, तो उसे निगम के समक्ष पेश करें. अन्यथा निगम ऐसे भवनों को अतिक्रमण मानते हुए तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ करेगी.
नगर निगम के नोटिस के विरोध में मोहल्ले वासियों ने निगम अधिकारियों का घेराव किया. घेराव कर रहे लोगों ने निगम के अधिकारियों से पूछा कि जब इसलाम नगर के अतिक्रमणकारियों को वहीं पर बसाया जा सकता है, तो हमारे साथ यह जुल्म क्यों? हमें भी पार्क के आसपास के किसी खाली जमीन पर बसाया जाये. लोगों की इस मांग पर निगम अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास लेने के लिए निगम में आवेदन दें. फिर निगम इन प्रभावितों को बसाने के लिए कोई निर्णय लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें