Advertisement
रिम्स डॉक्टर और नर्स करेंगे मेडिटेशन
रांची: रिम्स के डाॅक्टरों अौर नर्सों को तनावमुक्त करने के लिए प्रबंधन मेडिटेशन का सहारा लेगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिटेशन एक्सपर्ट बीके शिवानी को रिम्स बुलाने के प्रयास में जुटा हुआ है. प्रबंधन का मानना है कि मरीजों के लोड से डाॅक्टर और नर्स मानसिक रूप से तनाव में […]
रांची: रिम्स के डाॅक्टरों अौर नर्सों को तनावमुक्त करने के लिए प्रबंधन मेडिटेशन का सहारा लेगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिटेशन एक्सपर्ट बीके शिवानी को रिम्स बुलाने के प्रयास में जुटा हुआ है.
प्रबंधन का मानना है कि मरीजों के लोड से डाॅक्टर और नर्स मानसिक रूप से तनाव में रहते हैं. ऐसे में मरीज हित में डॉक्टरोें व नर्सों को खुशनुमा माहौल देने का प्रयास किया जायेगा. ऐसा कार्यक्रम देश के बड़े अस्पतालों में चलाया जाता है, जहां तनाव मुक्ति के लिए अाध्यात्मिक माहौल मुहैया कराया जाता है.
माउंट आबू भी जा सकेंगे डॉक्टर : रिम्स के डाॅक्टर प्रजापिता ब्रह्माकुारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माउंट आबू सेंटर में सितंबर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के अाध्यात्मिक सेमिनार में भाग ले सकेंगे. रिम्स प्रबंधन इसकी सूचना सभी विभागों को भेजेगा. हालांकि, डॉक्टरों व नर्सों को अपने खर्च पर इस कार्यक्रम में भाग लेना होगा.
जीवन में अध्यात्म का अलग ही स्थान है. डॉक्टर इससे परे नहीं होते है. बीके शिवानी का अध्यात्मिक मेडिटेशन का कार्यस्थल पर असर डालता है. तनाव से मुक्ति मिलती है. हम अपने डॉक्टरों व नर्सों को खुशनुमा माहौल देने के लिए ऐसे आयोजन करना चाहते हैं.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement