Advertisement
सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट : रांची की मुस्कान जोनल टॉपर, 99.6 % अंक लाकर रक्षा गोपाल बनीं नेशनल टॉपर
सीबीएसइ 12 वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. कुल 87.5% लड़कियां सफल हुई. वहीं लड़कों की सफलता का प्रतिशत 78% रहा. नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल देश भर में अव्वल रही हैं. आर्ट्स स्ट्रीम की रक्षा ने 99.6 फीसदी […]
सीबीएसइ 12 वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. कुल 87.5% लड़कियां सफल हुई. वहीं लड़कों की सफलता का प्रतिशत 78% रहा. नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल देश भर में अव्वल रही हैं. आर्ट्स स्ट्रीम की रक्षा ने 99.6 फीसदी अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की भूमि सावंत (99.4 प्रतिशत अंक) रहीं, जो साइंस की छात्रा हैं. चंडीगढ़ के भवन विद्यालय के आदित्य जैन और मन्नत लूथरा 99.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दोनों कॉमर्स के छात्र हैं. इस तरह टॉप तीन कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय से हैं. पहला और दूसरा स्थान लड़कियों ने हासिल किया.
लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा
रांची : सीबीएसइ 12 वीं में रांची की मुस्कान खोवाल ने कॉमर्स में पटना जोन में पहला स्थान लाया है. डीपीएस की छात्रा मुस्कान को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं. कॉमर्स में स्टेट टॉप टेन की सूची में कुल 14 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इनमें 11 लड़कियां हैं. कॉमर्स में लड़कियों ने अपना दबदबा पूरी तरह से कायम रखा. कॉमर्स में स्टेट टॉप टेन की सूची में नौवें नंबर तक किसी भी लड़के को स्थान नहीं मिला है. कॉमर्स में स्टेट टॉप टेन की सूची में रांची के 10 विद्यार्थी शामिल हो पाये हैं.
साइंस में भी लड़कियां आगे रहीं. डीपीएस बोकारो की शिवांगी सिंह को 98 फीसदी अंक मिला है. शिवांगी साइंस में स्टेट टॉपर बनी हैं. साइंस में स्टेट टाॅप टेन की सूची में कुल 39 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है, इनमें 21 लड़कियां हैं. इस सूची में रांची के 16 विद्यार्थी शामिल हो पाये हैं. स्टेट टॉप थ्री में चार लड़कियों ने जगह बनायी डीएवी पुंदाग के हर्ष को 97.8 फीसदी अंक मिला है. हर्ष रांची के टॉपर बने हैं. स्टेट टॉप टेन की सूची में दूसरे स्थान पर रहे हैं.
आर्ट्स में लड़कों ने लड़कियों को थोड़ा पीछे छोड़ दिया. स्टेट टॉप टेन की सूची में कुल 11 विद्यार्थी हैं, जिनमें पांच लड़कियां हैं. इस सूची में रांची के पांच विद्यार्थी शामिल हैं. हजारीबाग के अमन कुमार को राज्य में पहला स्थान मिला है. संत जेवियर्स के छात्र अमन को 96.2% अंक मिला है. जेवीएम की तितिर पात्रा को 96% अंक मिला है. तितिर रांची की टॉपर बनी हैं. आर्ट्स में स्टेट टॉप टेन की सूचीमें पहले पांच स्थान में सिर्फ एक लड़की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement