Advertisement
महिला का पर्स छीन कर भाग रहे थे युवक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पकड़ा
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी मोड़ के पास रविवार की शाम अपराधियों ने एक महिला का पर्स छीन लिया. घटना को अंजाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया. पर्स छीन कर बाइक सवार अपराधी हीनू होते हुए बिरसा चौक की अोर भागने लगे. घटना की तत्काल जानकारी एजी मोड़ पर तैनात […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी मोड़ के पास रविवार की शाम अपराधियों ने एक महिला का पर्स छीन लिया. घटना को अंजाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया. पर्स छीन कर बाइक सवार अपराधी हीनू होते हुए बिरसा चौक की अोर भागने लगे.
घटना की तत्काल जानकारी एजी मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने वायरलेस के जरिये सभी पुलिस अफसरों को दी. सूचना मिलने पर डोरंडा थाना की पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन अपराधियों के बारे में पता नहीं चला. वहीं, दूसरी ओर सूचना मिलते ही बिरसा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान एलर्ट हो गये. जैसे ही बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे, ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर सवार तीनों अपराधियों को पकड़ लिया. चौक पर ड्यूटी में ट्रैफिक पुलिस के जमादार देवेंद्र कुमार सिंह, हवलदार राजकुमार यादव और सिपाही मिखाइल हेरेंज तैनात थे. ट्रैफिक पुलिस ने पकड़े गये तीनों अपराधियों को डोरंडा थाने को सौंपा दिया है.
रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने तीनों ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को 500-500 रुपये रिवाॅर्ड और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है. क्राइम कंट्रोल के लिए बेहतर काम करने के लिए ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बधाई दी है. डीजीपी डीके पांडेय ने भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पांच हजार रुपये रिवार्ड और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है.
डोरंडा पुलिस के अनुसार जिन तीन युवकों को छिनतई के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ कर सौंपा है, उनके नाम रितेश, रमेश और अरुण हैं. छिनतई की शिकार महिला जे सुरीन को बुला कर युवकों को पहचानने के लिए कहा गया. महिला ने तीनों युवकों को देख कर पुलिस को बताया कि घटना में शामिल युवकों से इन तीनों युवक का चेहरा मिलता-जुलता है. मैं स्पष्ट रूप से नहीं कह सकती हूं कि ये वही युवक हैं.
डोरंडा पुलिस के अनुसार महिला के पर्स में रुपये और अन्य सामान थे. लेकिन जिन तीन युवकों को छिनतई के आरोप में पकड़ गया है, उनके पास से कोई पर्स बरामद नहीं हुआ है. तीनों ने आरंभिक पूछताछ में खुद को निर्दोष बताया है. तीनों की संलिप्तता पर जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement