वैसे कर्मी जो छठे वेतन समझौते से पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं, वह 10 हजार, सातवें वेतन समझौते के बाद वाले 15 हजार, आठवें के बाद वाले 20 हजार तथा नौवें वेतन समझौते के बाद वाले 40 हजार देकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
40 हजार रुपये कर्मी को जमा करना होगा. इसमें 18 हजार रुपये प्रबंधन का योगदान रहेगा. कर्मी के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी यह लाभ मिलेगा. कमेटी ने यह सुविधा कैसलेश देने की अनुशंसा की है. बैठक की अध्यक्षता प्रबंधन की ओर से बीआर रेड्डी ने की. इसमें इसीएल, एसइसीएल के निदेशक कार्मिक भी मौजूद थे. यूनियन की ओर से लखनलाल महतो, नाथू लाल पांडेय, आरएस रोढ़ी शामिल थे.