रांची: बुधवार को राज्य में बिजली उत्पादन में कमी आ गयी. इससे राज्यभर की बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है. यह कमी पतरातू और तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से उत्पादन शून्य होने के कारण हुई. सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से बिजली लेकर राज्य में बाधित आपूर्ति की जा रही है.
रांची में हटिया व नामकुम ग्रिड से यह कटौती रात आठ बजे से की जा रही है. हटिया ग्रिड को 80 मेगावाट व नामकुम ग्रिड को 65 मेगावाट बिजली मिल रही है. दोनों ग्रिडों को कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों को बिजली कटौती करने का निर्देश दिया गया है. इस कारण राजधानी के बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिल रही है. रांची के कई इलाके में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण आपूर्ति थोड़ी देर बंद रही. विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेनुघाट के इस यूनिट से उत्पादन शुरू होने के बाद ही स्थिति में सुधार होगा. जल्द इस खराबी को दूर कर लिया जायेगा.
पतरातू में पीएफ फैन टूटा
पतरातू थर्मल पावर स्टेशन के यूनिट नंबर 10 में बुधवार सुबह पांच बजे पीएफ फैन टूट जाने से उत्पादन बंद हो गया. इससे राज्य में 80 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. इस यूनिट व छह नंबर यूनिट से उत्पादन शुरू होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा. वहीं यूनिट नंबर चार से गुरुवार से उत्पादन शुरू होने की संभावना है.
निदेशक ने किया निरीक्षण
पीटीपीएस की इकाई संख्या 10 के बंद होने के बाद झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक सुधांशु कुमार पतरातू पहुंचे. उन्होंने इकाई की समीक्षा के बाद बताया कि पीएफ फैन वर्ष 1986 से चल रहा था, जो पूरी तरह खराब हो गया है. ठीक होने में एक सप्ताह का समय लगेगा. पीटीपीएस में मैन पावर की काफी कमी है.