रांची. झारखंड ग्रामीण बैंक बरियातू शाखा के खाताधारी (खाता संख्या-5222) बड़गाईं निवासी प्रेमनाथ साहू के अकाउंट से फरजी साइन कर लगभग सात लाख रुपये (6.79 लाख) की निकासी का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले में जब भुक्तभोगी बैंक मैनेजर से मिला, तो उसे थाना जाने की बात कह लौटा दिया गया. बाद में प्रेम नाथ ग्रामीण बैंक के वरीय अफसरों से मिला.
वरीय अधिकारियों ने रुपये रिकवरी कर भुक्तभोगी के अकाउंट में डालने और प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश बैंक मैनेजर को दिया. बैंक मैनेजर ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्रेमनाथ साहू ने जमीन बेच कर पिता की इलाज के लिए रुपये जमा करवाये थे. उसके अनुसार अलग-अलग सात लोगों के नाम से अजय कुमार ने फरजी साइन कर रुपये की निकासी की. उसने फरजी साइन कर दो चेकबुक भी निर्गत करा रखा था. राशि अलग-अलग तिथि को निकाली गयी.