आज से शुरू हो गयी रांची-टोरी ट्रेन सेवा

रांची : रांची-टोरी ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गयी. रांची रेलवे की अोर से तमाम तैयारियों के बाद आज रांची-टोरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पूर्व की तरह ही रांची से खुलनेवाली दूसरी ट्रिप की यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुलेगी और लोहरदगा-बड़कीचांपी होते हुए टोरी तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2017 7:15 AM

रांची : रांची-टोरी ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गयी. रांची रेलवे की अोर से तमाम तैयारियों के बाद आज रांची-टोरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पूर्व की तरह ही रांची से खुलनेवाली दूसरी ट्रिप की यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुलेगी और लोहरदगा-बड़कीचांपी होते हुए टोरी तक जायेगी.

एक अन्य निर्णय के अनुसार पुंदाग में होनेवाले आनंदमयी सम्मेलन को देखते हुए एक जून तक वनांचल, मौर्य, जयनगर, रांची-हावड़ा इंटरसिटी, कामख्या और पाटलिपुत्र ट्रेन वहां रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version