Advertisement
एयर ओड़िशा रांची से जल्द शुरू करेगी विमान सेवा
राजेश झा रांची : एयर ओड़िशा एवियेशन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की इच्छा जाहिर करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि केंद्र सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत यह विमान सेवा शुरू करने की योजना […]
राजेश झा
रांची : एयर ओड़िशा एवियेशन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की इच्छा जाहिर करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि केंद्र सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत यह विमान सेवा शुरू करने की योजना है. कंपनी सितंबर माह से विमान सेवा शुरू करना चाहती है. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन टर्मिनल भवन में एयर अोड़िशा के लिए काउंटर सहित अन्य सुविधा प्रदान करें.
एयर अोड़िशा प्रथम चरण में रांची से राउरकेला, बोकारो, धनबाद, झारसुगुड़ा के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहती है. विमान 9 से 19 सीटों का होगा. कंपनी की योजना है कि ऐसे एयरपोर्ट व शहर काे जोड़ा जाये, जहां एयरपोर्ट का प्रयोग नहीं होता है. टिकट की बुकिंग ऑन लाइन व एयरपोर्ट से होगी.
मिलेगी यात्रियों को सुविधा : एयरपाेर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने कहा कि विमान सेवा शुरू होने से छोटे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. लोग कम समय व कम राशि खर्च कर एक शहर से दूसरे शहर आ-जा सकेंगे. क्षेत्र का विकास तेजी से होगा व एयरपोर्ट के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.
केंद्र सरकार की उड़ान योजना मध्यवर्गीय परिवार के लिए काफी कारगर साबित होगा. एयरपोर्ट प्रबंधन एयर ओडिसा को पूरा सहयोग करेगी.
क्या है उड़ान योजना : उड़ान केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, जिसे क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना भी कहा जाता है. स्कीम की पहल आम लोगों को हवाई जहाज यात्रा की सुविधा कम पैसे में मुहैया कराने का है. इस स्कीम से सरकार देश के छोटे-छोटे शहरों को भी हवाई जहाज की सुविधा से जोड़ना चाहती है. इस योजना के तहत यात्रियों को 500 किमी की दूरी एक घंटे में तय करायी जायेगी, जिसकी टिकट की कीमत 2500 रुपये होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement