Advertisement
राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है : हेमंत
दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर नामकुम में कार्यक्रम नामकुम : पिछले ढाई सालों में झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. राज्य सरकार की अक्षमता से बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जान गयी है. इसका ताजा उदाहरण जमशेदपुर में बच्चा चोरी की अफवाह से हुई निर्दोष लोगों की हत्या है. मुख्यमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी […]
दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर नामकुम में कार्यक्रम
नामकुम : पिछले ढाई सालों में झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. राज्य सरकार की अक्षमता से बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जान गयी है. इसका ताजा उदाहरण जमशेदपुर में बच्चा चोरी की अफवाह से हुई निर्दोष लोगों की हत्या है. मुख्यमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों में लगे हैं जबकि जमीनी स्तर पर लोग बेहाल हैं. झारखंड अंधेर नगरी बनता जा रहा है, वहीं सरकार अपनी मनमानी में लगी हुई है. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को नामकुम के लोवाडीह में दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि के मौके पर कही.
श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी न किसी बात को लेकर स्थानीय लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. चाहे वह स्थानीय नीति हो या सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन. सरकार न तो विपक्षी दलों को विश्वास में लेकर और न ही जनता की मरजी पूछ कर एक्ट में संशोधन करने पर तुली है, इसका झामुमो कड़ा विरोध करेगा.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन ने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर पार्टी के केंद्रीय सदस्य अंतु तिर्की, दुर्गा सोरेन स्मारक समिति के बीरू साहू, जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, मंटू लाला, पप्पू सिंह, अजय सिंह यादव, उमेश महतो, शांति तिर्की, सुनीता लिंडा, पवन जेडिया, अनवर एजाज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement