उन्होंने कहा कि झारखंड में गरमी बहुत है, लेकिन यहां के मौसम की सबसे बड़ी खासियत है कि मौसम तुरंत चेंज हो जाता है. गुंजन बताती हैं कि शूटिंग के दौरान दो बार बारिश देखने का मौका मिला. यहां के मौसम व वादियों ने दीवाना बना दिया है. इसका वह इंन्जॉय कर रही हैं. इस बार शूटिंग के दौरान रजरप्पा मंदिर जाने की इच्छा है़. झारखंड सरकार फिल्मों के निर्माण पर सब्सिडी दे रही है. यह अच्छी पहल है. वह कहती हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गंगा सफाई अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस फिल्म का नाम गंगा की बेटी एक जलपरी रखा गया है.
Advertisement
झारखंड में गंगा की बेटी, एक जलपरी की शूटिंग
रांची : इन दिनों झारखंड की वादियों में फिल्म गंगा की बेटी एक जलपरी की शूटिंग हो रही है़ पूरी टीम शूटिंग के लिए 13 मई से रांची में है. पूरे झारखंड में 25 मई तक शूटिंग होगी. कुछ दृश्य गंगा नदी के किनारे का भी है. अभी झुमरी तिलैया डैम में फिल्म की शूटिंग […]
रांची : इन दिनों झारखंड की वादियों में फिल्म गंगा की बेटी एक जलपरी की शूटिंग हो रही है़ पूरी टीम शूटिंग के लिए 13 मई से रांची में है. पूरे झारखंड में 25 मई तक शूटिंग होगी. कुछ दृश्य गंगा नदी के किनारे का भी है. अभी झुमरी तिलैया डैम में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसके बाद रांची स्थित कांके डैम और रॉक गार्डन में शूटिंग होगी. फिल्म के कुछ हिस्से में पतरातू डैम के भी नजारे देखने को मिलेंगे़ फिल्म में लीड रोल की भूमिका में एक्ट्रेस गुंजन पंत और अभिनेता व सिंगर राकेश मिश्रा हैं. निर्देशक कुमार विकल्प और निर्माता डॉ अमित है़ं सपोर्टिंग स्टार के रूप में आंनद मोहन, बृजेश त्रिपाठी, केके गोस्वामी अौर सचिन नजर आयेंगे़ डांस मास्टर प्रसून यादव और कैमरा मैन राजेश कनोदिया है़ं
यहां के मौसम ने बनाया दीवाना : गुंजन
अभिनेत्री गुंजन पंत ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि इस फिल्म के माध्यम से भोजपुरी फिल्मों के स्तर को ऊंचा करने का प्रयास किया गया है़ कई संदेश दिये गये है़ं फिल्म गंगा की बेटी एक जलपरी में वह लीड रोल निभा रही हैं. चूंकि जलपरी की भूमिका मिली है, तो पूरी शूटिंग पानी के बीच में हाे रही है़ पानी में ही ज्यादातर समय बीत रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement