14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंजा जयश्री राम का जयघोष

रांची: राजधानी में मंगलवार को पहली मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे व जय श्री राम के जय घोष के साथ राजधानी के विभिन्न अखाड़ों से यह शोभायात्र रात में आठ बजे के बाद निकाली गयी. महावीर चौक पर श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा सहित अन्य की ओर से स्वागत किया […]

रांची: राजधानी में मंगलवार को पहली मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे व जय श्री राम के जय घोष के साथ राजधानी के विभिन्न अखाड़ों से यह शोभायात्र रात में आठ बजे के बाद निकाली गयी.

महावीर चौक पर श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा सहित अन्य की ओर से स्वागत किया गया. इसके पूर्व श्री महावीर मंडल रांची के झंडे का पूजन महावीर चौक स्थित मंदिर में हुआ. इसके बाद पूजा अर्चना व अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया गया और इसके बाद शोभायात्र अपने-अपने अखाड़े में लौट गयी. दूसरा मंगलवारी जुलूस 25 मार्च को निकाला जायेगा.

दिन भर हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तन होता रहा. तीसरा व अंतिम मंगलवारी जुलूस एक अप्रैल को निकलेगा.वहीं सात अप्रैल को महाअष्टमी के अवसर पर मंदिरों में श्रृंगार व विभिन्न संघों की ओर से रात में आठ बजे के बाद झांकी निकाली जायेगी.वहीं आठ अप्रैल को रामनवमी मनायी जायेगी व शोभायात्र निकाली जायेगी. श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में प्रथम मंगलवारी शोभायात्र धूमधाम से निकाली गयी. शोभायात्र घाघरा से शुरू हुई, जो कु म्हार टोली, तुलसी चौक, लोअर हिनु, पत्थर रोड होते हुए काली मंदिर पहुंची. वहां से कटहल कोचा होते हुए शिव मंदिर-महावीर मंदिर पहुंची. जुलूस में सभी अखाड़ों के श्रद्धालु शामिल थे. शोभायात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पु वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा ने किया.

मौके पर बजरंग गुप्ता, राकेशपाल, दीपक राम, उमेश वर्मन, प्रेम गुप्ता, सुरेश प्रसाद, अजय गिरी, अनिल गुप्ता, शंभु गुप्ता, अशोक सर्राफ, दीपू वर्मा, मैनेजर प्रधान, अनुप वर्मन, सोनू सिंह, विक्की वर्मा, निक्की वर्मा, रवि, संजय, संजय राम, अशोक गुप्ता, शम्मी गुप्ता, राजा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें