10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर बाजार के लोगों को सभ्य तरीके से जीनें दें : महेश पोद्दार

रांची : अपर बाजार के नागरिकों की भावनाओं को समझें. वहां के नागरिकों को भी सभ्य नागरिकों की तरह जीनें दें. बकरी बाजार में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने से परेशानी और बढ़ेगी. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के बकरी बाजार में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने की बात पर ये […]

रांची : अपर बाजार के नागरिकों की भावनाओं को समझें. वहां के नागरिकों को भी सभ्य नागरिकों की तरह जीनें दें. बकरी बाजार में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने से परेशानी और बढ़ेगी. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के बकरी बाजार में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने की बात पर ये बातें कहीं.

श्री पोद्दार झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ की ओर से चुटिया स्थित सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार धर्मशाला में जीएसटी पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने डिप्टी मेयर काे सलाह दी कि बकरी बाजार में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स की जगह पार्क का निर्माण करें. कॉम्पलेक्स बनने से आम नागरिकों सहित गाड़ियों की आवाजाही और बढ़ जायेगी. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होगी. कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी लोगों के साथ मिल बैठकर निर्णय लें. कहीं भी बैठ कर इस बारे में बात की जा सकती है.

श्री पोद्दार ने कहा कि जीएटी सरल कानून है, इसका व्यापारी वर्ग लाभ उठायें. इसके लागू होने से कई प्रकार के टैक्स से छुटकारा मिलेगा. साथ ही इससे देश का आर्थिक विकास भी होगा.

बकरी बाजार के भूखंड पर बनेगा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अपर बाजार की व्यवस्था को सुधारने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. बकरी बाजार की खाली भूखंड पर मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाया जायेगा. इसमें 300-400 दुकानें निकलेंगी. वहीं अपर बाजार में किराया पर जल्द ही निर्णय आ जायेगा. दो या तीन स्लैब में टैक्स रखा जायेगा.
वैट से अच्छा प्लेटफॉर्म जीएसटी में : वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि स्वतंत्रा प्राप्ति के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है. वैट से अच्छा प्लेटफॉर्म जीएसटी में है. विभाग के संयुक्त आयुक्त गोपाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि जीएसटी के बारे में बहुत सारी भ्रांतियां हैं. जीएसटी केवल व्यवसायी को नहीं, पूरे देश को प्रभावित करेगा. यह देश के आर्थिक विकास में सहायक होगा. इसके पूर्व संघ ने कई मांगे रखीं. इसमें जीएसटी में न्यूनतम सीमा 20 लाख रुपये को बढ़ा कर 50 लाख रुपये करने, कंपोजिट टैक्स की सीमा 50 लाख को बढ़ा कर एक करोड़ रुपये करने और छोटे व्यवसायियों के लिए तीन चक्का टेंपो को नो इंट्री से मुक्त किया जाये. मौके पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, संघ के अध्यक्ष मातादीन अग्रवाल, महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार, अमर पोद्दार, झारखंड चेंबर के महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, डॉ रवि भट्ट, महेंद्र ठक्कर, दीनदयाल वर्णवाल, नरोत्तम सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें