वरिष्ठ मंडल वाणज्यिक प्रबंधक और समिति के सचिव नीरज कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक के दौरान मंडल की उपलब्धियों पर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया. इसमें बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक यात्री मद में रांची रेल मंडल को 520.55 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 17.55 प्रतिशत अधिक है. वहीं, यात्री सुविधा विकास के क्षेत्र में कई कार्य किये गये हैं. सदस्यों को बताया गया कि पिछली बैठक में उन्होंने जो सुझाव दिये थे, उन पर उचित कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा इस बैठक में भी कई सुझाव और प्रस्ताव आये हैं. इनमें से जो मंडल स्तर के हैं, उनका निपटारा यहीं किया जायेगा, जबकि अन्य को मुख्यालय भेजा जायेगा.
Advertisement
रांची रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति की चौथी बैठक में बाले डीआरएम, रांची स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम शुरू
रांची: रांची रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति की चौथी बैठक बुधवार को हटिया स्थित मंडलीय सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि रांची को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. हटिया में लिफ्ट की सुविधा शीघ्र ही […]
रांची: रांची रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति की चौथी बैठक बुधवार को हटिया स्थित मंडलीय सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि रांची को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. हटिया में लिफ्ट की सुविधा शीघ्र ही लगाई जायेगी. पेय जल की उपलब्धता, स्वच्छता एवं अन्य यात्री सुविधाओं में बेहतरी और बढ़ोतरी की दिशा में रेलवे प्रयासरत हैं.
वरिष्ठ मंडल वाणज्यिक प्रबंधक और समिति के सचिव नीरज कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक के दौरान मंडल की उपलब्धियों पर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया. इसमें बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक यात्री मद में रांची रेल मंडल को 520.55 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 17.55 प्रतिशत अधिक है. वहीं, यात्री सुविधा विकास के क्षेत्र में कई कार्य किये गये हैं. सदस्यों को बताया गया कि पिछली बैठक में उन्होंने जो सुझाव दिये थे, उन पर उचित कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा इस बैठक में भी कई सुझाव और प्रस्ताव आये हैं. इनमें से जो मंडल स्तर के हैं, उनका निपटारा यहीं किया जायेगा, जबकि अन्य को मुख्यालय भेजा जायेगा.
बैठक में मौजूद थे ये लोग : बैठक में समिति के सदस्य के रूप में राजेंद्र कुमार सरावगी, एसएस अख्तर, राजेंद्र वर्मा, प्रेम कटारुका, प्रफुल्ल दत्तानि, एमटीपी अग्रवाल, विनय कुमार जायसवाल, नारायण चंद्र कुइली, संदीप नागपाल सहित अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार, मुख्य चिकत्सिाधिकारी बीके सेठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता(समन्वय) विशाल आनंद एवं अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement