उसी तर्ज पर संस्थान द्वारा 23 अप्रैल को हरमू रांची में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि आपस में समझौता कर पति-पत्नी के रूप में रह रहे पहाड़िया जनजाति के युवक-युवतियों को दांपत्य जीवन में बसाने का काम संस्था ने किया है. ऐसे 500 से अधिक पहाड़िया जनजाति के जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है. संस्था द्वारा दबे-कुचले और कूड़ा-कचरा चुनने वाले बच्चों को शिक्षित करने का भी काम किया जा रहा है. संस्था द्वारा कल्पतरू योजना के तहत 10 हजार रुपये की सहायता राशि 52 किस्तों में दी जा रही है, ताकि छोटा व्यवसाय शुरू किया जा सके.
Advertisement
सेवा भारती: स्नेह मिलन कार्यक्रम में बोले संस्थान के राष्ट्रीय न्यासी, जीवन को सुखमय बनायें
रांची: सेवा भारती के स्नेह मिलन कार्यक्रम में बुधवार को नवविवाहित 52 जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया गया. वर-वधू को उपहार भी दिये गये. सेवा भारती के रांची कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय न्यासी गुरुशरण ने कहा कि आपस में एक परिवार की तरह रहें. एक-दूसरे के साथ मिल कर जीवन को […]
रांची: सेवा भारती के स्नेह मिलन कार्यक्रम में बुधवार को नवविवाहित 52 जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया गया. वर-वधू को उपहार भी दिये गये. सेवा भारती के रांची कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय न्यासी गुरुशरण ने कहा कि आपस में एक परिवार की तरह रहें. एक-दूसरे के साथ मिल कर जीवन को सुखमय बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि बंगाल में लड़की का विवाह होने के आठ दिन बाद उसके पीहर में स्वागत कार्यक्रम होता है.
कार्यक्रम में सांसद महेश पोद्दार ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर डॉ ऊषा रानी, सेवा भारती के प्रदेश सचिव राम रतन सर्राफ, महानगर के कोषाध्यक्ष राजकुमार साहू, संगठन मंत्री रमेश प्रसाद गुप्ता, आरती शरण, बबिता गोयल, बबिता जालान, कंचन प्रभा, निशा, सुनिता बजाज, सूर्य मणि सिंह, पूनम आनंद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement