Advertisement
राजेश अध्यक्ष नहीं, होगी कानूनी कार्रवाई : कैलाश
रांची : राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि राजेश यादव पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं. इन्हें पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. फिलहाल वे पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं. श्री यादव गैरकानूनी तरीके से पार्टी के सिंबल व नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. […]
रांची : राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि राजेश यादव पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं. इन्हें पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. फिलहाल वे पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं. श्री यादव गैरकानूनी तरीके से पार्टी के सिंबल व नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. इसको लेकर विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी से निष्कासित व्यक्ति की ओर से बुलायी गयी बैठक में शामिल होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए शो-कॉज जारी कर जवाब मांगा गया है. श्री यादव बुधवार को राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
कैलाश यादव ने कहा कि पार्टी में सर्वसम्मति से गौतम सागर राणा को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इनके नाम पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी सहमति जतायी थी. श्री यादव ने कहा कि श्री राणा के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार हुआ है. 15 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम हुए. राज्य के 24 जिलों में सम्मेलन हुआ है. जल्द ही रांची में प्रदेश की रैली होगी. इस अवसर पर महासचिव अनिल सिंह यादव, आबिद अली, अवधेश पाल, प्रणव कुमार बबलू, चंद्रशेखर भगत आदि मौजूद थे.
केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर हुई छापेमारी : श्री यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के ठिकानों पर आइटी विभाग ने छापा मारा है. पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों से घबरा कर भाजपा की ओर से यह कार्रवाई करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को पटना में होने वाली राजद की रैली में हजारों लोग जुटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement