21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से कोडरमा तक इएमयू ट्रेन चलाने का दिया सुझाव

रांची: धनबाद व मुगलसराय रेल मंडल संसदीय समिति की संयुक्त बैठक गया में मंगलवार को हुई. मौके पर धनबाद मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने धनबाद मंडल के अंतर्गत सभी लो-लेवल प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण, स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य यात्री सुविधाअों से जुड़े मुद्दे पर अपने सुझाव […]

रांची: धनबाद व मुगलसराय रेल मंडल संसदीय समिति की संयुक्त बैठक गया में मंगलवार को हुई. मौके पर धनबाद मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने धनबाद मंडल के अंतर्गत सभी लो-लेवल प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण, स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य यात्री सुविधाअों से जुड़े मुद्दे पर अपने सुझाव दिये . उन्होंने रेल प्रशासन से कहा कि इस बैठक में उठाये गये यात्री सुविधा से जुड़े मुद्दों पर तीन माह के अंदर उचित कार्रवाई करते हुए उसकी रिपोर्ट सांसदों को उपलब्ध कराये जाये.
उन्होंने पारसनाथ–मधुबन नयी रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूरा करने व मॉनसून सत्र के तुरंत बाद अगली बैठक सुनिश्चित करने की मांग की. वहीं मुगलसराय मंडल संसदीय समिति की बैठक में छेदी पासवान ने पलामू एक्सप्रेस का विस्तार वाया आरा–सासाराम सप्ताह में तीन दिन करने पर जोर दिया. सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने हजारीबाग रोड स्टेशन को अपग्रेड करने व इसका नाम बदल कर सरिया रखने का सुझाव दिया उन्होंने ने हजारीबाग रोड स्टेशन पर चल रहे पीआरएस को दोनों शिफ्ट में खोलने, रांची अौर कोडरमा के बीच इएमयू सवारी गाड़ी चलाने तथा कुछ स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का भी सुझाव दिया. सांसद रामटहल चौधरी ने खलारी स्टेशन पर झारखंड स्वर्ण जंयती सुपर फास्ट एक्सप्रेस के ठहराव, राय स्टेशन पर पैदल उपरि पुल का निर्माण एवं यात्री सुविधा को बेहतर करने की मांग की. सांसद विष्णु दयाल राम ने गढ़वा रोड को मॉडल स्टेशन बनाने, 53357/58 बरकाकाना–डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन समय से करने, गाड़ी संख्या 58653/54 सवारी गाड़ी का मुगलसराय तक, रांची–वाराणसी इंटरसिटी का गोरखपुर तक विस्तार तथा 11447/48 शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार मुंबई तक करने का सुझाव दिया. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने ‘भूली‘ हाल्ट को अपग्रेड करने की बात कही . उन्होंने धनबाद से नयी दिल्ली के बीच सुपरफास्ट तथा धनबाद से बेंगलुरु के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने व मुंबई के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का सुझाव दिया.
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन ने कहा कि रेल की आधारभूत संरचना और यात्री सुविधाओं के सतत विकास के लिए पूर्व मध्य रेल अपनी स्थापना काल से ही प्रतिबद्ध रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल के धनबाद व मुगलसराय मंडल में विकास के कई कार्य चल रहे हैं. सांसदों के सुझाव से पूर्व मध्य रेल के विकास में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें