Advertisement
रांची का पारा फिर 40 के पार, गर्मी और उमस से परेशान रहे लोग
रांची : दिन भर आसमान साफ रहा, जिसकी वजह से लोगों को गरमी का एहसास होता रहा. दिन भर गरम हवाएं भी चलीं. वहीं, शाम में हल्के बादल छाये रहने के कारण उमस का भी एहसास हुआ. इधर, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में अगले […]
रांची : दिन भर आसमान साफ रहा, जिसकी वजह से लोगों को गरमी का एहसास होता रहा. दिन भर गरम हवाएं भी चलीं. वहीं, शाम में हल्के बादल छाये रहने के कारण उमस का भी एहसास हुआ. इधर, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक गरमी से राहत नहीं मिलनेवाली है. विभाग ने कहा है कि इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. हालांकि, राज्य के अन्य शहरों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी. रविवार को डालटनगंज राज्य का सबसे गरम
शहर का रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. जमशेदपुर का 42.2 डिग्री सेल्सियस तथा चाईबासा का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बोकारो मेंकरीब छह मिमी बारिश हुई. हवा भी चली. इस कारण वहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा.
गरमी से लोग परेशान
आसमान दिन भर रहा साफ, गरम हवाएं भी चलीं
शाम को छाये हल्के बादलों की वजह से बढ़ी उमस
44.6 डिग्री सेल्सियस
के साथ राज्य का सबसे गरम शहर रहा डालटनगंज
06.0 मिमी बारिश हुई बोकाराे में, 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement