Advertisement
एम्स जैसा होगा रिम्स का ट्रॉमा सेंटर
रांची : रिम्स का ट्रामा सेंटर एम्स की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इसकी आधारभूत संरचनाओं से लेकर आंतरिक सुविधाएं एम्स की तरह ही होंगी. दुर्घटना में घायल किसी मरीज को सीधे ट्रामा सेंटर में भरती किया जायेगा, जहां ट्रामा टीम मरीज का इलाज करेगी. टीम में हर विभाग के सीनियर डॉक्टर शामिल […]
रांची : रिम्स का ट्रामा सेंटर एम्स की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इसकी आधारभूत संरचनाओं से लेकर आंतरिक सुविधाएं एम्स की तरह ही होंगी. दुर्घटना में घायल किसी मरीज को सीधे ट्रामा सेंटर में भरती किया जायेगा, जहां ट्रामा टीम मरीज का इलाज करेगी. टीम में हर विभाग के सीनियर डॉक्टर शामिल होंगे. इन डॉक्टरों को एम्स के विशेषज्ञ डाॅक्टर हर संभव मदद करेंगे.
रिम्स के ट्रामा सेंटर का भवन 64 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. निर्माण का जिम्मा मेसर्स आरएस अग्रवाल को दिया गया है. निर्माण कार्य अगस्त 2015 से शुरू हुआ है, जिसे दो साल में पूरा करना था, लेकिन आधारभूत संरचना में परिवर्तन करने के कारण फिलहाल काम पूरा नहीं हो पाया है. वर्तमान में रिम्स के मुख्य अस्पताल से जोड़ने के लिए फुट ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अगले आठ माह में ट्रामा सेंटर पूरी तरह तैयार हो जायेगा.
एम्स की टीम ने लिया ट्रामा सेंटर का जायजा : रिम्स में अायोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये एम्स ट्रामा सेंटर के डॉ तेजप्रकाश एवं डॉ संजीव भोई ने यहां के ट्रामा सेंटर का जायजा लिया. डॉ तेजप्रकाश ने बताया कि भवन एम्स की तर्ज पर तैयार हो रहा है, लेकिन सेंटर को शुरू करने के लिए चिकित्सक, नर्स एवं मैन पावर को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी.
ट्रॉमा सेंटर में होंगी ये व्यवस्थाएं
रिम्स के ट्रामा सेंटर 50 बेड का होगा, जिसमें मरीज हर तरह की चिकित्सीय सेवाएं मिलेंगी. यहां ऑपरेशन थियेटर से लेकर, एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी मौजूद होगी. इसके अलावा भवन में 50 बेड की सेंट्रल इमरजेंसी भी होगी. ऑपरेशन के बाद मरीजों की फिजियोथेरेपी के लिए अलग विंग भी बनेगा.
सेमिनार हॉल, स्किल लैब व कैटीन भी होगी
ट्रामा सेंटर में सेमिनार हॉल, स्किल लैब के अलावा कैटीन की व्यवस्था होगी. सेमिनार हॉल में चिकित्सक सेमिनार आयोजित कर सकेंगे. स्किल लैब में मैनीक्यू (पुतला जो जीवंत सी अनुभूति देगा) के साथ राज्य के चिकित्सकों प्रशिक्षित किया जायेगा.
ट्रामा सेंटर हमारे प्रमुख एजेंडा में शामिल है. इसका निर्माण एम्स के ट्रामा विशेषज्ञों की देखरेख में हो रहा है. यह ट्रामा सेंटर देश के बड़े ट्रामा सेंटर की तरह होगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement