रांची: इंडियन कॉस्टल गार्ड के दिल्ली कार्यालय में निदेशक (पर्सनल) के पद पर कार्यरत कमांडेंट दीपक सिंह ने डीजीपी और धनबाद के एसपी को पत्र लिख कर धनबाद पब्लिक स्कूल की पेंटिंग शिक्षिका और प्राचार्या को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पत्र के मुताबिक उन्होंने धनबाद के बरवाअड्डा थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी (115/14) दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दीपक सिंह की आठ वर्षीय बेटी, जो धनबाद पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्र है, उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पत्र के मुताबिक पुलिस ने स्कूल के पक्ष में काम करते हुए प्राचार्या व शिक्षिका के खिलाफ आइपीसी की सामान्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
पत्र के मुताबिक पेंटिंग टीचर बच्ची को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. अभिभावक ने जब शिकायत की, तो प्राचार्य भी पेंटिंग टीचर की पक्ष में आ गयी. बच्ची को और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा. इस कारण बच्ची की मानसिक स्थिति खराब हो गयी है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.