Advertisement
रत्नगर्भा: 9.89 लाख टन स्वर्ण भंडार है रांची के परासी में, सोने की देश में सबसे बड़ी खदान, 25 मई के बाद सोने के खदान की नीलामी
रांची: झारखंड ही नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े सोने की खदान की नीलामी 25 मई से शुरू होगी. इसके लिए आयोजित प्री बिड कांफ्रेंस में पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इनमें वेदांता ग्रुप, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रूंगटा माइंस, टीपी साव व मैथन इस्पात जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया. कंपनियों ने कहा कि इस नीलामी […]
रांची: झारखंड ही नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े सोने की खदान की नीलामी 25 मई से शुरू होगी. इसके लिए आयोजित प्री बिड कांफ्रेंस में पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इनमें वेदांता ग्रुप, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रूंगटा माइंस, टीपी साव व मैथन इस्पात जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया. कंपनियों ने कहा कि इस नीलामी में वे हिस्सा लेंगी.
प्री बिड कांफ्रेंस में खान निदेशक एसआइ मिंज, भूतत्व निदेशक अंजली कुमार समेत आइबीएम, जीएसआइ, एमइसीएल, एमएसटीसी, मेकन के प्रतिनिधि भी शामिल थे. निदेशक ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ी सोने की खदान है, जो एनएच-33 से कुछ ही दूरी पर है. गौरतलब है कि एमएसटीसी द्वारा इसकी नीलामी करायी जा रही है.
69.24 हेक्टेयर में है खदान
परासी रांची जिले के तमाड़ा प्रखंड में 69.24 हेक्टेयर में यह खदान है. परासी में 9.894 लाख टन सोना अयस्क का भंडार है. इसके साथ ही यहां 8.90 टन चांदी, 82.46 टन लीड, 369.54 टन निकेल, 230.33 टन कोबाल्ट, 98.94 टन मोलीबेडनम, 103.88 टन टिन और 102.40 टन गैलियम का भी भंडार भी है.
पूर्व में तीन-तीन बार हो चुकी है बिडिंग
इसके पूर्व भी तीन-तीन बार इस खदान की नीलामी के लिए बीडिंग करायी गयी. पर तीन से कम कंपनियों के आने के कारण नीलामी रद्द करना पड़ी. खान विभाग इस बार उत्साहित है कि पांच-पांच कंपनियां आ रही हैं. कंपनियों को आइपीओ लेकर नीलामी हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement