यूनियन के महासचिव राघवन रघुनंदन के अनुसार, बैठक में प्रबंधन की अोर से निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र व अन्य तथा यूनियन की अोर से श्री राघवन व अन्य ने हिस्सा लिया. प्रबंधन को सभी कोल फील्ड एरिया में पानी की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी तथा पूछा कि उन्हें शुद्ध व पर्याप्त पानी मिलेगा या नहीं.
बताया गया कि कहीं-कहीं तो 15-20 दिनों में, वह भी गंदे पानी की आपूर्ति की जाती है. इस पर प्रबंधन की अोर से कहा गया कि मेकन के साथ छह नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने संबंधी समझौता हो गया है. वहीं, पतरातू वाटर वर्क्स सहित 10 पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. पूरी व्यवस्था होने तक कहा गया कि इस बीच सभी एरिया में वाटर टैंकर से पर्याप्त जलापूर्ति होगी तथा पानी साफ करने के लिए ब्लिचिंग पाउडर व फिटकिरी की भी व्यवस्था की जायेगी. यूनियन ने कहा है कि टाइमफ्रेम में सभी चीजें लागू नहीं हुईं, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी.