रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आनेवाले दिनों में पूरे देश और प्रदेश में वैचारिक लड़ाई तेज होगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर इस लड़ाई को जीतने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है. श्री दास मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार के तहत आयोजित प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज देश में राष्ट्रवादी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के बीच वैचारिक संघर्ष बढ़ा है. एक तरफ वैसी ताकतें हैं, जो भारत को केवल मिट्टी का टुकड़ा मानता है और येन-केन प्रकरेण वोट प्राप्त कर सत्ता सुख प्राप्त करना चाहता है. दूसरी तरफ वैसी ताकत है, जो इस धरती को माता मान कर पूजता है और इसे परम वैभव पर बैठाने के लिए अपना कण-कण अर्पित करता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बल पर एकात्म मानवदर्शन के साथ अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. श्री दास ने कहा कि हम पार्टी विथ डिफरेंस कहते हैं, तो इसके पीछे एक मजबूत वैचारिक पृष्ठभूमि है. आज हम उसी के बल पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. यह पार्टी किसी व्यक्ति विशेष या परिवार की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकात्मता के लिए इस पार्टी के महापुरुषों का बलिदान अतुल्य है. आज हमें विश्वस्तर का नेतृत्व प्राप्त है, जिसका जनता में आदर है.
ऐसे में हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपनों को पूरा करने के लिए और अधिक तेजी से आगे बढ़ें. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव, प्रिया सिंह, ऊषा पांडेय, सुनील सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, प्रदीप वर्मा, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, मुनेश्वर साहू, नूतन तिवारी, हेमंत दास, जेबी तुबिद, राजेश शुक्ला, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, शिवपूजन पाठक, संजय कुमार जायसवाल, राज पलिवार, शेखर अग्रवाल, राकेश प्रसाद, आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय, संजय सेठ, राज सिन्हा, बिरंची नारायण, शिवशंकर उरांव, राधाकृष्ण किशोर, ताला मरांडी, योगेश्वर महतो बाटुल, सांसद रवींद्र पांडेय, गामा सिंह, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, विनय लाल, श्याम नारायण दूबे, परशुराम ओझा, राकेश भास्कर, सांवरमल अग्रवाल, केदार हाजरा, लोकनाथ महतो, कोचे मुंडा, कमलेश उरांव, रागिनी सिन्हा, माया सिंह सिसोदिया, लक्ष्मी कुमारी, शकुंतला जायसवाल, पूनम प्रकाश, अमित कुमार समेत विभिन्न जिलों से आये 200 कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सभी विधानसभा में कार्यकर्ताओं को किया जायेगा प्रशिक्षित : गिलुवा
प्रशिक्षु कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि यह प्रशिक्षण टोली प्रदेश के अनुभवी कार्यकर्ताओं की टोली है, जो विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. उन्होंने कहा कि हमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति कार्यक्रमों से प्रशिक्षित कर समाज में एक मजबूत जनाधार खड़ा करना है. आज बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक प्रशिक्षण के माध्यम से पार्टी के चिंतन एकात्म मानवदर्शन, अंत्योदय तथा देश के समक्ष चुनौतियों की विस्तार से चर्चा कर उन्हें बौद्धिक रूप से मजबूत करना लक्ष्य है. श्री गिलुवा ने कहा कि भाजपा आज देश का राजनीतिक विकल्प बन चुकी है. हमने जनता का भरोसा जीता है. इसे बनाये रखने और बढ़ाने के लिए हमें अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक और अधिक पहुंचने की आवश्यकता है. तभी हम मिशन 2019 में प्रदेश की सभी लोकसभा सीट और विधानसभाओं में 60 सीट के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
पार्टी की विचारधारा से वर्तमान पीढ़ी को अवगत करायें : रवींद्र राय
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा आज पूरे देश में विचारों से प्रतिबद्ध करोड़ों लोगों का समर्थन पार्टी को प्राप्त है. इस प्रतिबद्धताओं को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमें पार्टी के भावों को प्रवाहित करने के साथ जड़ को पोषित करने का काम करना है. पार्टी की वर्तमान पीढ़ी को इस भाव से परिचित करना हम सबका दायित्व है. उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न विषयों पर रवींद्र कुमार राय, डॉ यदुनाथ पांडेय, सुनील सिंह, दीपक प्रकाश, श्यामनारायण दूबे, अभयकांत प्रसाद, अनंत ओझा, मनोज सिंह, चंद्र मोहन प्रसाद, समीर उरांव, अजय मारु, बिरंची नारायण और संजय सेठ ने बैठक की. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू व कार्यशाला के आयोजन पर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने प्रकाश डाला.