मंत्री ने कहा कि करीब 400 करोड़ रुपये का दूध झारखंड में दूसरे राज्यों से आ रहा है. जल्द ही साहेबगंज, पलामू और देवघर में 50-50 हजार लीटर का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा. राज्य को जोन बांटकर दूध उत्पादन की योजना तैयार की गयी है. जमशेदपुर, गिरिडीह में भी प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. राज्य सरकार चाहती है कि दूसरे राज्यों से यहां दूध आना बंद हो.
Advertisement
मेधा का विटामिन युक्त दूध आज से बाजार में
रांची: मदर डेयरी मेधा का विटामिन ए और विटामिन डी युक्त दूध भी बुधवार से बाजार में मिलेगा. मंगलवार को होटवार स्थित डेयरी फॉर्म में आयोजित समारोह में कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने यह उत्पाद लांच किया. मंत्री ने कहा कि करीब 400 करोड़ रुपये का दूध झारखंड में […]
रांची: मदर डेयरी मेधा का विटामिन ए और विटामिन डी युक्त दूध भी बुधवार से बाजार में मिलेगा. मंगलवार को होटवार स्थित डेयरी फॉर्म में आयोजित समारोह में कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने यह उत्पाद लांच किया.
मंत्री ने कहा कि करीब 400 करोड़ रुपये का दूध झारखंड में दूसरे राज्यों से आ रहा है. जल्द ही साहेबगंज, पलामू और देवघर में 50-50 हजार लीटर का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा. राज्य को जोन बांटकर दूध उत्पादन की योजना तैयार की गयी है. जमशेदपुर, गिरिडीह में भी प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. राज्य सरकार चाहती है कि दूसरे राज्यों से यहां दूध आना बंद हो.
मेधा के कई उत्पाद आ चुके हैं बाजार में : झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक बीएस खन्ना ने बताया कि पिछले साल फरवरी माह से होटवार का यह प्लांट शुरू हुआ है. इसके बाद कई उत्पाद बाजार में आये हैं. जल्द ही कई नये उत्पाद बाजार में लाये जायेंगे. गव्य विकास विभाग के उप निदेशक मुकुल कुमार सिंह ने संचालन व धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि राज्य में बन चुके या बन रहे सभी प्लाटों की क्षमता 10 लाख लीटर तक हो सकती है. इसकी क्षमता वृद्धि हो सकती है. कार्यक्रम में गव्य विकास विभाग के निदेशक शैलेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
विटामिन युक्त दूध से कम होगा कुपोषण : टाटा ट्रस्ट ने अगले छह माह तक फेडरेशन को नि:शुल्क विटमिन डी और ए का खर्च वहन करने का निर्णय लिया है. यह काम टाटा ट्रस्ट अपने सीएसआर गतिविधि से करेगा. इस मौके पर मौजूद टाटा ट्रस्ट के वरीय सलाहकार विवेक अरोड़ा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement