10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम बाबा का पट खुला, उमड़े भक्त

रांची : नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में श्याम बाबा का पट शनिवार की शाम खोल दिया गया. बाबा की नयनाभिराम प्रतिमा को देखकर भक्त खुद को धन्य मान रहे थे. पूर्णत: वातानुकूलित इस मंदिर में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया है. श्री श्याम मंदिर खाटू के अध्यक्ष मोहनदासजी महाराज के सानिध्य में दिन के […]

रांची : नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में श्याम बाबा का पट शनिवार की शाम खोल दिया गया. बाबा की नयनाभिराम प्रतिमा को देखकर भक्त खुद को धन्य मान रहे थे. पूर्णत: वातानुकूलित इस मंदिर में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया है.
श्री श्याम मंदिर खाटू के अध्यक्ष मोहनदासजी महाराज के सानिध्य में दिन के 11:30 बजे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ. पंडित त्रिलोकीनाथजी जेटली के साथ 11 आचायों की मंडली द्वारा यह महोत्सव संपन्न कराया गया. यजमान के रूप में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, निर्माण समिति के संयोजक राजीव रंजन मित्तल, उपसंयोजक मनोज खेतान, मंत्री आनंद शर्मा अपनी पत्नी के साथ उपस्थित थे.
मंदिर का उद्घाटन श्री श्याम मंंदिर खाटू के अध्यक्ष मोहनदासजी महाराज के सानिध्य में जगतगुरु शंकराचार्य, गोवर्धन पीठ के स्वामी निश्चलानंदजी महाराज के करकमलों से शिलालेख का अनावरण कर हुआ. महाराज जी दोपहर में ट्रेन से हटिया पहुंचे थे. उधर, श्याम भजन के गायक जयशंकर चौधरी, पाठवाचक संदीप सुलतानिया सहित अनेक भजन गायक भी शनिवार को रांची पहुंचे. इनका संजय सर्राफ, सूरज लोधा सहित अन्य ने रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर स्वागत किया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने पादुकापूजन कर शंकराचार्यजी का स्वागत किया. मंडल परिवार के चालीस (40) सदस्यों एवं कार्यकताओं काे मोहनदासजी महाराज ने सम्मानित किया.
मंदिर का शृंगार दर्शन : रात्रि 9 बजे नवनिर्मित मंदिर का पहला शृंगार दर्शन किया गया. तत्पश्चात श्याम सुंदर शर्मा ने बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया. प्रसिद्ध गायक जयशंकर चौधरी, संदीप सुलतानिया, मनोज सेन सहित अन्य ने रात भर भजन गायन कर भक्तों को प्रभु के ध्यान में लीन कराया. मौके पर खाटूधाम से पधारे श्यामलीन भक्त शिरोमणी आलूसिंहजी महाराज के परपौत्र जितेंन्द्रजी भी उपस्थित थे.
शाम चार बजे से आने लगे थे भक्त : मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए भक्त शाम चार बजे से ही आने लगे थे.
मंदिर का उदघाटन समारोह शाम छह बजे के बाद शुरू हुआ. महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता सहित अन्य जगहों से भक्त आये थे. इसमें सुरेंद्र कानोडिया, अशोक केजरीवाल, शरद टिबड़ेबाल, गोविंद पंसारी, महावीर शाह, शिबू शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें