Advertisement
सीएमपीएफ में इपीएफ के विलय का विरोध
रांची : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को सीसीएल गेट पर विरोध-प्रदर्शन तथा गेट मीटिंग किया. यह विरोध सीएमपीएफ को इपीएफ में मर्ज करने के निर्णय के खिलाफ है. यूनियन के महामंत्री सनत मुखर्जी ने कहा है कि ऐसा करने का सीधा मतलब यह है कि पेंशन की रकम अधिकतम 7500 से एक हजार […]
रांची : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को सीसीएल गेट पर विरोध-प्रदर्शन तथा गेट मीटिंग किया. यह विरोध सीएमपीएफ को इपीएफ में मर्ज करने के निर्णय के खिलाफ है. यूनियन के महामंत्री सनत मुखर्जी ने कहा है कि ऐसा करने का सीधा मतलब यह है कि पेंशन की रकम अधिकतम 7500 से एक हजार रुपये हो जायेगी. इपीएफ में पेंशन गणना के लिए कर्मचारी का वेतन अधिकतम 15 हजार रुपये ही माना जाता है.
इपीएफ में सीएमपीएफ के विलय से पीएफ में अंशदान कम तथा पेंशन में अंशदान अधिक हो जायेगा. इससे पेंशन फंड मजबूत होने पर भी कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि पेंशन की अधिकतम राशि 7500 रुपये ही होगी. वहीं कोयला मजदूरों का 10वां वेतन समझौता लागू होने में विलंब का भी विरोध किया गया. विरोध-प्रदर्शन व गेट मीटिंग में मनोज कुमार सिंह, इमिल कुजूर, राजकुमार सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, दीपक कुमार, अारपी राना, बिंदेलाल मिस्त्री, सुखदेव प्रसाद व कृष्ण नंदन झा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement