Advertisement
कस्तूरबा स्कूलों में गरीब बच्चियों का नहीं हो रहा नामांकन : अमित महतो
जिला शिक्षा अधीक्षक की अध्यक्षता में नामांकन को लेकर हुई बैठक रांची : विधानसभा सदस्य अमित महतो ने कहा है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गरीब बच्चियों का नामांकन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सोनाहातू प्रखंड में प्रखंड स्तरीय समिति की तरफ से संपन्न परिवारों के बच्चों के नाम की ही अनुशंसा […]
जिला शिक्षा अधीक्षक की अध्यक्षता में नामांकन को लेकर हुई बैठक
रांची : विधानसभा सदस्य अमित महतो ने कहा है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गरीब बच्चियों का नामांकन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सोनाहातू प्रखंड में प्रखंड स्तरीय समिति की तरफ से संपन्न परिवारों के बच्चों के नाम की ही अनुशंसा नामांकन के लिए की जा रही है.
यह सरासर गलत है और नियमों के विपरीत है. श्री महतो ने उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार की तरफ से ली गयी बैठक में यह बातें कहीं. बैठक में विधानसभा सदस्य डॉ जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, सांसद प्रतिनिधि और अन्य शामिल हुए.
विधानसभा सदस्य डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि विद्यालय में नामांकन को लेकर चयन प्रक्रिया में ध्यान देने की जरूरत है. इससे गरीब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित हो पायेगा. डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि 2017-18 में 50 प्रतिशत की नामांकन सीमा को बढ़ा कर 75 फीसदी कर दिया गया है. लक्ष्य के अधिक तय होने से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के रखरखाव और मरम्मत के लिए 50 लाख की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि सभी आवासीय विद्यालयों में कक्षा छह से इस वर्ष से अंगरेजी माध्यम से पढ़ाई अनिवार्य कर दी गयी है. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से कहा गया कि वे जिन स्कूलों में बेंच-डेस्क की अधिक जरूरत है, उसका प्राक्कलन तैयार कर जिला प्रशासन को भेजें. बैठक में आवासीय बालिका विद्यालय खलारी, रातू, नगड़ी, इटकी, राहे को अपने प्रखंड के वैकल्पिक भवन में संचालित करने पर चर्चा की गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय के वार्डन से वैकल्पिक स्थान का चयन करने का निर्देश भी दिया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement