Advertisement
खेलगांव में फिल्म काशी अमरनाथ की हुई शूटिंग
रांची : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म‘काशी अमरनाथ’ की सातवें दिन की शूटिंग शुक्रवार को खेलगांव में हुई. इस मौके पर कांके विधायक जीतू चरण भी शूटिंग स्थल पर पहुंचे. मौके पर उन्होंने कलाकारों से मुलाकात की. शूटिंग का आनंद लिया. गौरतलब है कि इस फिल्म की […]
रांची : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म‘काशी अमरनाथ’ की सातवें दिन की शूटिंग शुक्रवार को खेलगांव में हुई. इस मौके पर कांके विधायक जीतू चरण भी शूटिंग स्थल पर पहुंचे. मौके पर उन्होंने कलाकारों से मुलाकात की. शूटिंग का आनंद लिया. गौरतलब है कि इस फिल्म की निर्माता डॉ मधु चोपड़ा व नेहा शांडिल्य हैं, जो सामाजिक विषयों को लेकर भोजपुरी फिल्म का निर्माण रांची में कर रही हैं.
इससे पहले भी झारखंड में भोजपुरी फिल्म बना चुकी हैं. काशी अमरनाथ उनकी दूसरी फिल्म है. फिल्म निर्माता नेहा शांडिल्य ने बताया कि झारखंड के सभी लोकेशन बेहद खूबसूरत हैं. यह मेरी भोजपुरी की दूसरी फिल्म है. वर्ष 2012 में भोजपुरी फिल्म ‘कइसन पियवा के चरित्रर बा’ होली के अवसर पर सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया गया था. जिससे दर्शकों ने काफी सराहा और आज उम्मीद करती हूं कि काशी अमरनाथ फिल्म भी दर्शक काफी पसंद करेंगे. यह पूरी फिल्म सामाजिक एवं पारिवारिक है.
उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज भोजपुरी फिल्म काफी साफ-सुथरी बन रही है. पूरे परिवार एक साथ बैठकर फिल्म का आनंद ले सकेंगे. बॉलीवुड अभिनेत्री मुंबई व विदेश में रहने के बावजूद भी अपनी भोजपुरी और झारखंड की संस्कृति को नहीं भूली हैं. यह जानकारी फिल्म के स्थानीय प्रचारक संजय पुजारी ने दी.
इस फिल्म में प्रोड्यूसर व निर्मात्री डॉ मधु चोपड़ा के साथ रोज क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट की डॉ नेहा शांडिल्य, लेखक निर्देशक संतोष मिश्र, डॉ नीला अखौरी, रविशंकर, अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, संजय पुजारी व उदय भगत मुख्य
भूमिका में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement