17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल पूर्व संध्या समारोह एक अप्रैल को

रांची: सरहुल पूर्व संध्या समारोह का भव्य आयोजन सरना नवयुवक संघ की ओर से एक अप्रैल को किया जायेगा़ यह कार्यक्रम मोरहाबादी के दीक्षांत समारोह परिसर में दिन के दो बजे शुरू होगा़ इसमें कला-संस्कृति, नृत्य-गान, रचना- लेखन से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं होंगी़. इस मौके पर संघ द्वारा प्रकाशित अद्र्घवार्षिक पत्रिका सरना फूल के 29वें […]

रांची: सरहुल पूर्व संध्या समारोह का भव्य आयोजन सरना नवयुवक संघ की ओर से एक अप्रैल को किया जायेगा़ यह कार्यक्रम मोरहाबादी के दीक्षांत समारोह परिसर में दिन के दो बजे शुरू होगा़ इसमें कला-संस्कृति, नृत्य-गान, रचना- लेखन से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं होंगी़. इस मौके पर संघ द्वारा प्रकाशित अद्र्घवार्षिक पत्रिका सरना फूल के 29वें अंक और कुड़ुख पत्रिका बकपून का लोकापर्ण भी किया जायेगा़ इस कार्यक्रम में झारखंड के अतिरिक्त ओड़िशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ व नेपाल से भी जनजातीय समाज के शिक्षाविद, समाज सेवी व संस्कृतिकर्मी हिस्सा लेंग़े यह जानकारी प्रो हरि उरांव व सचिव महेश भगत ने दी है़

संचालन समिति गठित : समारोह के आयोजन के लिए संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें सुखराम मिंज, शशि विनय भगत, साधु उरांव, मनीलाल उरांव, संजय टोप्पो, धीरज उरांव, स्वपन उरांव, रीना कुमारी, कविता भगत, ललिता तिग्गा व अन्य शामिल हैं.

नामांकन 23 मार्च तक करा लें
उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपने नामांकन के लिए 23 मार्च तक मोबाइल नंबर 9431575974 पर संपर्क करें संघ की अगली बैठक 23 मार्च को सुबह नौ बजे से कचहरी परिसर, आरआइटी बिल्डिंग स्थित कार्यालय में होगी़ इसमें कलाकारों की स्वर परीक्षा भी ली जायेगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें