Advertisement
आदिवासी-मूलवासी को नौकरी के साथ खेती से भी वंचित करना चाहती है सरकार : बंधु
आदिवासी सेना के युवाओं का महाजुटान कार्यक्रम रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार आदिवासियों व मूलवासियों को नौकरी के साथ-साथ खेती से भी वंचित करना चाहती है़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीयता नीति से इसके लिए आधार तैयार किया गया है़ अब आदिवासियों व मूलवासियों के सामने करो या […]
आदिवासी सेना के युवाओं का महाजुटान कार्यक्रम
रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार आदिवासियों व मूलवासियों को नौकरी के साथ-साथ खेती से भी वंचित करना चाहती है़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीयता नीति से इसके लिए आधार तैयार किया गया है़
अब आदिवासियों व मूलवासियों के सामने करो या मरो की स्थिति है़ वे रविवार को आदिवासी सेना के युवाओं के महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़ यह आयोजन मोरहाबादी के संगम गार्डेन में हुआ़
अधिवक्ता मणि बाबू ने कहा कि उद्योगपतियों को जमीन देने के लिए सीएनटी एक्ट की मूल भावना से छेड़छाड़ की जा रही है़ आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि सरकार झारखंड को चरागाह बनाने पर तुली है़ आदिवासियों का वजूद मिटाने की तैयारी है़
सरकार ने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला है़ सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही 1700 कानून बदलने की घोषणा की थी़ विगत दो-तीन वर्षों में बड़ा उलट-फेर हुआ है़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति, पांचवी अनुसूची जैसे मुद्दे आपस में जुड़े हैं. 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून व सीएनटी एक्ट में बहुफसली जमीन का अधिग्रहण नहीं करने की बात थी़ ग्रामसभा की सहमति जरूरी थी़
पर संशोधनों द्वारा इस रक्षा कवच को तोड़ा गया है़ एक ओर स्थानीय लोगों को विस्थापित करने का प्रयास हो रहा है, वहीं दूसरी ओर रघुवर सरकार ने सिर्फ रांची शहर में ढाई लाख अवैध मकानों का नियमितीकरण कर दिया़ समाज का नेतृत्व करने वालों को इन बातों की जानकारी होनी चाहिए़ कार्यक्रम को वासवी किड़ो, फैसल अनुराग, जगदीश लोहरा, लक्ष्मीनारायण मुंडा ने भी संबोधित किया़
शिवा आदिवासी सेना व लक्ष्मीनारायण बिरसा सेवा दल के अध्यक्ष बने : इस अवसर पर शिवा कच्छप को आदिवासी सेना व लक्ष्मीनारायण मुंडा को बिरसा सेवा दल का अध्यक्ष चुना गया़
उन्हें पांच नवंबर के भाजपा भगाओ, झारखंड बचाओ महारैली व आदिवासी सेना की रैली की जिम्मेवारी दी गयी है़ कार्यक्रम में बबलू उरांव, अजय तिर्की, रमा महली, चिल्गू कच्छप, राहुल उरांव, चिंटू तिर्की, सावन लिंडा, दिलीप उरांव, बिरसू उरांव, अल्विन लकड़ा, अजय कच्छप, शशिकांत तिर्की, सावन लिंडा, चंपा कुजूर, संतोष तिर्की, रूपचंद केवट, निर्मल पाहन, संदीप उरांव, सती तिर्की व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement