10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा/ हजारीबाग : बारिश के साथ ओलावृष्टि, भीषण गरमी से मिली राहत

रविवार दोपहर तेज बारिश और आंधी-पानी जहां मौसम खुशगवार हो गया, वहीं किसानों और आम लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. उत्तर छोटानागपुर के हजारीबाग, चतरा, कोडरमा इलाके में तेज हवा व गरज के साथ मूसलाधार बारिश से फसलों को नुकसान होना तय बताया जा रहा है. संताल के दुमका-देवघर, दुमका-जामताड़ा और दुमका शिकारीपाड़ा […]

रविवार दोपहर तेज बारिश और आंधी-पानी जहां मौसम खुशगवार हो गया, वहीं किसानों और आम लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. उत्तर छोटानागपुर के हजारीबाग, चतरा, कोडरमा इलाके में तेज हवा व गरज के साथ मूसलाधार बारिश से फसलों को नुकसान होना तय बताया जा रहा है. संताल के दुमका-देवघर, दुमका-जामताड़ा और दुमका शिकारीपाड़ा मार्ग पर कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन भी प्रभावित रहा.कोडरमा, इटखोरी. कोडरमा व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को बारिश के बीच भारी ओलावृष्टि हुई.
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को भीषण गरमी से जहां तत्काल राहत मिली, वहीं जिले का मौसम सुहाना हो गया है. ओलावृष्टि का बच्चों से लेकर बड़ों तक ने आनंद उठाया.वहीं इससे फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ गयी. रविवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब अचानक हल्की हवाएं चली. इसके बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई और ओलावृष्टि हुई. जिले के चंदवारा, डोमचांच के अलावा जिला मुख्यालय कोडरमा, झुमरीतिलैया शहर में लगातार करीब एक घंटे तक बारिश के बीच ओलावृष्टि होती रही. इधर, बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जल-जमाव का नजारा दिखा.
इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर की अधिकतर सड़कों पर पानी जमा होने से आम लोगों को परेशानी हुई. जिले के अधिकांश इलाकों में देर शाम एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी. बारिश से लोगों को तत्काल राहत तो मिली है, पर आने वाले दिनों में गरमी कम नहीं होने वाली है.
इटखोरी में 30 बकरी, तीन बैल व डेढ़ हजार मुर्गियां मरीं
रविवार की शाम को ओलावृष्टि व तेज बारिश से जबेर गांव में काफी नुकसान हुआ. जंगल में चरने गयी 30 बकरी व तीन बैल की मौत हो गयी, जबकि होरिल यादव के मुर्गी फार्म में डेढ़ हजार मुर्गियों की मौत हो गयी. जिन लोगों की बकरी मरी, उनमें कैलाश यादव, रीतो यादव, किसुन यादव, सुरेश यादव शामिल हैं वहीं सीतो यादव का दो बैल व तुलसी यादव का एक बैल की मौत हो गयी. होरिल यादव के मुर्गी फार्म की छत ध्वस्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें