14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटीबायोटिक्स का दुरुपयोग रोकने के लिए कड़ा कानून बने

वेटनरी कॉलेज में हुआ व्याख्यान, डॉ बीबी वर्मा ने कहा रांची : डॉ बीबी वर्मा ने बिना डॉक्टर की अनुशंसा के एंटीबायोटिक्स की बिक्री पर रोक लगाने तथा एंटीबायोटिक्स का दुरुपयोग रोकने के लिए देश में कड़ा कानून बनाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के चिकित्सक जांच के लिए आये मरीज को […]

वेटनरी कॉलेज में हुआ व्याख्यान, डॉ बीबी वर्मा ने कहा
रांची : डॉ बीबी वर्मा ने बिना डॉक्टर की अनुशंसा के एंटीबायोटिक्स की बिक्री पर रोक लगाने तथा एंटीबायोटिक्स का दुरुपयोग रोकने के लिए देश में कड़ा कानून बनाने की वकालत की है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका के चिकित्सक जांच के लिए आये मरीज को दवा की अनुशंसा संबंधी परची नहीं देते, बल्कि मरीज की पसंद के निकटतम दवा दुकान को अपनी अनुशंसा इमेल करते हैं. वहीं दुकानदार दवा के साथ-साथ उसके लाभ तथा साइड इफेक्ट्स से संबंधित कागजात भी मरीज को सौंपते हैं, ताकि दवा के गुण-दोषों के प्रति वह पूर्ण जागरूक रहें. वहां चिकित्सक प्रत्येक मरीज को लगभग एक घंटे का समय देते हैं तथा कानूनन एक दिन में 20 से ज्यादा मरीज नहीं देख सकते.
डॉ वर्मा ने शनिवार को विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर रांची वेटनरी कॉलेज में व्याख्यान दे रहे थे. वे टफ्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ वेटनरी मेडिसिन अमेरिका के पूर्व प्रोफेसर तथा बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय पटना से सेवानिवृत्त प्राचार्य हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया में एंटीबायोटिक दवाओं की सबसे ज्यादा खपत भारत में है, लेकिन इसके दुरुपयोग से प्रति वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन के अनुसार वर्ष 2020 तक रोगाणु रोधी प्रतिरोध से दुनिया में एक करोड़ लोगों की मृत्यु होगी.
पॉल्ट्री उद्योग में मुर्गी का वजन बढ़ाने के लिए भी बड़ी मात्र में एंटीबायोटिक्स का प्रयोग हो रहा है. भारत में पशुओं को दिये जा रहे एंटीबायोटिक्स के बारे में कोई भी अधिकृत आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने जोर दिया कि दवा उद्योग को अपने लाभ का कम-से-कम पांच प्रतिशत हिस्सा अनुसंधान एवं विकास पर खर्च करना चाहिए.
व्याख्यान में पशुपालन निदेशक डॉ रजनी कांत तिर्की व अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ अनिरुद्ध प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ आरएल प्रसाद, डॉ निकिता सिंह, डॉ विशाखा सिंह, डॉ स्वाति सहाय, कुलसचिव डॉ एन कुदादा, अरुण प्रसाद, डॉ केपी सिंह डॉ बीके तिवारी, डॉ एके सिन्हा, डॉ संतोष कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें