Advertisement
टेंपो पलटा, एक की मौत, पांच घायल
कर्रा : कर्रा-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर बमरजा नहर के समीप शनिवार की दोपहर टेंपो पलटने से उस पर सवार हेवई ग्राम (केरेडारी, हजारीबाग) निवासी लालूकरण (58 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं सरलो गांव निवासी लिदिया होरो (50 वर्ष), कोइरी पहनाइन (60 वर्ष), डुमरगड़ी निवासी जीतन मुंडाइन (45 वर्ष), मालती कुमारी (पांच […]
कर्रा : कर्रा-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर बमरजा नहर के समीप शनिवार की दोपहर टेंपो पलटने से उस पर सवार हेवई ग्राम (केरेडारी, हजारीबाग) निवासी लालूकरण (58 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं सरलो गांव निवासी लिदिया होरो (50 वर्ष), कोइरी पहनाइन (60 वर्ष), डुमरगड़ी निवासी जीतन मुंडाइन (45 वर्ष), मालती कुमारी (पांच वर्ष) व रामलखन सिंह (55 वर्ष) घायल हो गये. दुर्घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. कर्रा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहीं लालूकरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया.
उक्त सभी कर्रा चौक से टेंपो (जेएच01बीके-2258) से जम्हार चौक जा रहे थे. एक दूसरी घटना में कर्रा मसमानो पहानटोली निवासी रंथु हेरेंज (40) आम के पेड़ से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सीने में पेड़ की डाली घुस गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा में इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है.
ट्रक की चपेट में आने से छात्र घायल, रिम्स रेफर : मेसरा. बीआइटी चौक के पास ट्रक के धक्के से आकाश महतो (पिता प्रमोद महतो) नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे रिम्स भेजा. वह मेसरा पूर्वी का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार आकाश मेसरा विद्यालय में आठवीं का छात्र है. वह दोस्त के साथ साइकिल से बीआइटी बाजार आया था. इसी क्रम में रामगढ़ की अोर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement